Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अब विराट कोहली की खैर नहीं, 5 बार आउट करने वाले खूंखार गेंदबाज की 9 साल बाद IPL में वापसी

Mitchell Starc comeback in ipl after 9 years virat kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) आज के समय में टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। कोहली का बल्ला भारतीय टीम के लिए तो चलता ही है, साथ ही साथ आईपीएल में भी कोहली का बल्ला आग उगलता है। हालांकि, इसी बीच कोहली की मुश्किलें पैदा होने वाली है।

उनका एक खास दुश्मन जल्द ही आईपीएल में वापसी करने वाला है। ये खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 बार आउट कर चुका है और ये करीब 9 साल के बाद आईपीएल में वापस आ रहा है। आइये जानते हैं, कौन है ये खिलाड़ी ?

9 साल बाद वापसी कर रहा ये खिलाड़ी

दरअसल, आईपीएल 2024 के लिए नीलामी की प्रक्रिया दिसंबर में हो सकती है। इसी बीच एक विदेशी खिलाड़ी ने ये ऐलान कर दिया है कि वो करीब 9 साल के बाद इस लीग में वापसी करेगा। ये खिलाड़ी दुनिया के घातक गेंदबाजों में से एक हैं। इस खिलाड़ी से विराट कोहली (Virat Kohli) भी खौफ खाते हैं। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं। स्टार्क ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो अगले सीजन में आईपीएल का हिस्सा रहने वाले हैं।

स्टार्क ने कहा,

”मैं जरूर अगले साल आईपीएल में खेलूंगा।”

मतलब साफ़ है ये खिलाड़ी आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में हिस्सा लेगा।

विराट कोहली का कर चुके हैं शिकार

गौरतलब है कि मिचेल स्टार्क आखिरी बार जब आईपीएल में खेले थे, तब आरसीबी का हिस्सा थे लेकिन इस बार नीलामी में वो किस टीम का हिस्सा बनेंगे, ये कहना मुश्किल है। अगर वो किसी दूसरी टीम का हिस्सा बनते हैं तो ये विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए अच्छी खबर नहीं होगी क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली स्टार्क के आगे बेबस दिखते देते हैं। स्टार्क कोहली को 5 बार आउट कर चुके हैं। 33 पारियों में कोहली इस गेंदबाज के खिलाफ 361 रन ही बना पाए हैं।

2015 में खेला था आखिरी आईपीएल

आपको बता दें कि मिचेल स्टार्क आखिरी बार 2015 में खेलते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद 2018 में केकेआर ने उन्हें अपने साथ जोड़ा थे लेकिन सीजन शुरू हो पाता, उससे पहले ही स्टार्क चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। फिर 2019 में उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। वहीं, आईपीएल 2022 में भी मिचेल स्टार्क ने आखिरी समय पर आकर नीलामी में हिस्सा ना लेने का फैसला किया था। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने आईपीएल में 27 मुकाबले खेले हैं और 34 विकेट अपने नाम किये हैं।

ये भी पढें: एशिया कप के तुरंत बाद ये 10 खिलाड़ी करेंगे संन्यास का ऐलान! सामने आई बड़ी अपडेट

Mayank Kumar

मेरा नाम मयंक कुमार है और मैं एक क्रिकेट प्रेमी, कंटेंट क्रिएटर और खेलों का सच्चा...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!