Mitchell Starc Test Record : ऑस्ट्रेलिया के महान तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जा रहे एशेज के दूसरे डे-नाइट टेस्ट में ऐसा कारनामा किया, जिसने उन्हें टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में नई ऊँचाई पर पहुँचा दिया। इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में हैरी ब्रूक का विकेट लेते ही स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म पेसर बन गए।
इस उपलब्धि ने उन्हें पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम से भी आगे पहुंचा दिया, जो इस रिकॉर्ड को दो दशकों से अपने नाम किए हुए थे। स्टार्क का यह सफर केवल आंकड़ों का खेल नहीं है, बल्कि उनकी निरंतरता, फिटनेस, तकनीकी कौशल और खासकर पिंक बॉल पर उनकी खतरनाक धार का प्रमाण भी है।
Mitchell Starc ने तोड़ा वसीम अकरम का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
![]()
वसीम अकरम टेस्ट क्रिकेट में 414 विकेट लेकर अब तक दुनिया के सबसे सफल लेफ्ट आर्म पेसर थे। पाकिस्तान के इस दिग्गज गेंदबाज ने 104 टेस्ट मैचों में यह कारनामा किया था और लंबे समय तक यह रिकॉर्ड अटूट माना जाता रहा।
लेकिन स्टार्क (Mitchell Starc) ने इसे न सिर्फ तोड़ा, बल्कि दो मैच कम खेलकर पछाड़ दिया। अपने 102वें टेस्ट में 415वां विकेट लेकर उन्होंने अकरम को पीछे छोड़ इतिहास रच दिया।
यह रिकॉर्ड अपने आप में उस निरंतर प्रदर्शन का सबूत है जो स्टार्क ने पिछले एक दशक से दिखाया है। पिंक बॉल टेस्ट में उनकी प्रभावशाली औसत और नए तथा पुराने गेंद से समान रूप से खतरनाक गेंदबाजी करने की क्षमता उन्हें आधुनिक युग के सबसे खतरनाक पेसरों में शामिल करती है।
400 क्लब में प्रवेश और स्टार्क का चमकता सफर
स्टार्क ने जुलाई 2025 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में 400 विकेट पूरे किए थे और उसी मैच में उन्होंने टेस्ट इतिहास का सबसे तेज फाइव विकेट हॉल लेकर सबको चौंका दिया था। इसके बाद से उनका फॉर्म और धार लगातार बढ़ती चली गई।
102 मैचों में 415 विकेट हासिल करके उन्होंने यह साफ कर दिया है कि ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी विरासत में अब उनका योगदान भी उतना ही बड़ा है जितना मैक्ग्रा या लिली जैसे दिग्गजों का रहा है। उनके विकेट न सिर्फ मात्रा में ज्यादा हैं बल्कि महत्वपूर्ण मौकों पर आए हैं, जो उनकी मैच विनिंग क्षमता को साबित करते हैं।
स्टार्क का आगे का सफर और बढ़ती महानता
स्टार्क हालांकि लेफ्ट आर्म पेसर्स की सूची में शीर्ष पर हैं, लेकिन कुल लेफ्ट आर्म बॉलर्स में आगे श्रीलंका के स्पिनर रंगना हेराथ हैं जिनके 433 विकेट हैं। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए स्टार्क के लिए इस आंकड़े को पार करना मुश्किल नहीं दिखता।
एशेज सीरीज में अब तक उनके 13 विकेट इस बात का संकेत हैं कि वे अपने करियर के शानदार फॉर्म में हैं। गाबा पर भी वे अब वॉर्न और मैक्ग्रा के बाद तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन चुके हैं। साथ ही पहले ओवर में विकेट लेने की उनकी क्षमता उन्हें दुनिया के सबसे घातक नए गेंद के गेंदबाजों में शामिल करती है।
स्टार्क की यह उपलब्धि केवल एक रिकॉर्ड नहीं बल्कि आधुनिक तेज गेंदबाजी परंपरा में उनकी विरासत की मजबूत मुहर है। वे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के नहीं, दुनिया के उन गिने-चुने गेंदबाजों में शामिल हो चुके हैं जिन्होंने अपने कौशल, फिटनेस और लगातार प्रदर्शन से नई पीढ़ी को प्रेरित किया है।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
- 415 – मिचेल स्टार्क*
- 414 – वसीम अकरम
- 355 – चमिंडा वास
- 317 – ट्रेंट बोल्ट
- 313 – मिचेल जॉनसन
- 311 – जहीर खान
Mitchell Starc passes Wasim Akram as the most prolific left-arm bowler in Test cricket history 🤩#Ashes | #MilestoneMoment | @nrmainsurance pic.twitter.com/gxzYjLGR2S
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 4, 2025
ये भी पढ़े : 6,6,6,6,6…. ILT20 लीग में लियाम लिविंगस्टोन ने एक ओवर में जड़ डाले कुल 33 रन, ऑक्शन में मिल सकती अब बड़ी रकम