Mitchell Starc Records: अगले साल यानी साल 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में T20 विश्व कप 2026 का आयोजन होना है। और उससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम के दिग्गज बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ( Mitchell Starc) ने T20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। मिचेल स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट और आने वाले 2027 वनडे विश्व कप पर फोकस करने के लिए T20 फॉर्मेट को अलविदा कहा है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम के दिग्गज बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ( Mitchell Starc) ने अपने देश का 65 टी20 मुकाबलों में प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने कुल 79 विकेट लिए हैं। अब स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ वनडे औ0र टेस्ट में ही खेलते हुए नजर आएंगे।
हम आपको इस आर्टिकल में मिचेल स्टार्क ( Mitchell Starc) के उन 10 अद्भुत रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे जिनके बारे में आपको बेहद कम जानकारी होगी और उन्हें तोड़ पाना भी बेहद मुश्किल है। तो चलिए आपको बताते हैं स्टार्क के करियर के 10 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं।
(1) वनडे में सबसे तेज 200 विकेट
ऑस्ट्रेलिया की टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ( Mitchell Starc) वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। यह कारनामा उन्होंने सिर्फ 102 मैचों में किया था। हर विश्व कप में मिचेल स्टार्क कमाल का प्रदर्शन करते हैं। मिचेल स्टार्क की बात की जाए तो स्टार्क तीनों फॉर्मेट के बेहतरीन तेज गेंदबाज रहे हैं। लेकिन वनडे फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। हर विश्व कप में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए मैच विनिंग स्पेल डाले हैं और 2015 में तो उन्होंने कमाल की ही गेंदबाजी की थी।
(2) वनडे में सबसे तेज 150 विकेट
वनडे में सबसे तेज 150 विकेट का रिकॉर्ड भी मिचेल स्टार्क ( Mitchell Starc) के नाम ही है। उन्होंने 77 मैचों में एकदिवसीय प्रारूप में अपने 150 विकेट पूरे किए थे। मिचेल स्टार्क की बात की जाए तो वनडे फॉर्मेट में मिचेल स्टार्क का जलवा हमेशा बरकरार रहा है। एक वक्त पर उनका मुकाबला भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से चल रहा था लेकिन मिचेल स्टार्क उनसे आगे निकल गए।
(3) लगातार सबसे ज्यादा बार 5 विकेट
ऑस्ट्रेलिया की टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ( Mitchell Starc) के नाम सबसे ज्यादा लगातार बार 5 विकेट लेने का भी रिकॉर्ड है। मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो बार पांच विकेट हासिल किए थे। उन्होंने वाका के मैदान पर पहले वनडे में 20 रन देकर 5 विकेट और उसके बाद 32 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे।
(4) क्लीन बोल्ड करते हुए सबसे ज्यादा विकेट
ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ( Mitchell Starc) अब तक सभी फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा बार बोल्ड करते हुए विकेट ले चुके हैं। मिचेल स्टार्क ने अब तक 295 मैचों में 217 विकेट बोल्ड करते हुए ले चुके हैं। और उनका जो बोल्ड करते हुए विकेट लेने का प्रतिशत है वह 29.93% है।
(5) टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन और 100 विकेट
मिचेल स्टार्क ( Mitchell Starc) टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन और 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में भी शामिल है। मिचेल स्टार्क ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 2322 रन बनाए हैं और उनके नाम 402 विकेट भी हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल जॉनसन भी या कामनामा कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के सबसे गरीब क्रिकेटर्स हैं ये 3 खिलाड़ी, एक का घर आज भी है स्लम एरिया में!
(6) बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन
ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ( Mitchell Starc) के नाम वनडे T20 और टेस्ट तीनों फॉर्मेट को मिलाकर बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड है। मिचेल स्टार्क ने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर बिना शतक जड़े 2997 रन बनाए हैं।
इस दौरान मिचेल स्टार्क ने 12 अध्याय शतक जड़े लेकिन अपने बल्ले से एक भी शतक नहीं जड़ा। उनका सर्वाधिक उच्चतम स्कोर 99 रन था जो उन्होंने भारत के खिलाफ मोहाली में बनाया था।
(7) विकेटकीपर को कैच कराते हुए सबसे ज्यादा विकेट
मिचेल स्टार्क की बात की जाए तो मिचेल स्टार्क ( Mitchell Starc) के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज है। मिचेल स्टार्क विकेटकीपर के हाथों कैच कराते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में भी शामिल है। मिचेल स्टार्क कल 104 विकेट विकेटकीपर के हाथों कैच कराते हुए हासिल कर चुके हैं।
(8) वनडे में बेस्ट स्ट्राइक रेट
मिचेल स्टार्क ( Mitchell Starc) की बात की जाए तो इस लिस्ट में भी मिचेल स्टार्क का नाम है। वनडे क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट में मिचेल स्टार्क का नाम है। 26.68 उनका स्ट्राइक रेट है यानी हर 26वीं गेंद पर मिचेल स्टार्क विकेट लेते हैं।
(9) हारे हुए मैच में सबसे बेस्ट गेंदबाजी फिगर
मिचेल स्टार्क की बात की जाए तो 2015 विश्व कप के एक मुकाबले में ऑकलैंड में मिचेल स्टार्क ने कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 9 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 28 रन लेकर 6 सफलता हासिल की थी और उनकी इकोनॉमी में 3.11 थी।
हालांकि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था। लेकिन हारे हुए मैच में मिचेल स्टार्क का यह तीसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था। मिचेल स्टार्क से पहले इमरान खान, और शेन बॉन्ड उनसे बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने हारे हुए मैच में इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
(10) एक पारी में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन
मिचेल स्टार्क के एक और रिकॉर्ड की बात की जाए तो उन्होंने एक पारी में 7.3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 9 रन देकर 6 विकेट हासिल किए हैं और यह प्रदर्शन उन्होंने किंग्सटन के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। साल 2025 यानी इसी साल मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान यह प्रदर्शन किया था जिसमें आस्ट्रेलिया ने बड़ी जीत हासिल की थी।
FAQs
मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए T20 डेब्यू कब किया था?
मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए T20 में कितने विकेट लिए हैं?