श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer): आईपीएल 2024 (IPL 2024) की समाप्ति के बाद अब अगले साल होने वाली आईपीएल के 18वें सीजन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। क्योंकि, आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले मेगा ऑक्शन होना है। जिसके चलते हमें सभी ही टीमों के स्क्वाड में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।
जबकि बात करें अगर आईपीएल 2024 की चैंपियन टीम कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) टीम को तो इस बार इस टीम से कई बड़े खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं। जिसमें टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से लेकर मिचेल स्टार्क और नितीश राणा का नाम शामिल है। वहीं, इसके अलावा भी 5 बड़े खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जा सकता है।
Shreyas Iyer हो सकते हैं रिलीज
बता दें कि, केकेआर टीम आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में चैंपियन बनी। लेकिन इसके बाद भी मेगा ऑक्शन के चलते श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम से रिलीज किया जा सकता है। क्योंकि, केकेआर जिन तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।
उसमें रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन का नाम शामिल हो सकता है। जिसके चलते श्रेयस अय्यर का रिटेन होने मुश्किल लग रहा है। श्रेयस अय्यर अब आईपीएल 2025 में किसी और टीम के साथ खेल सकते हैं।
मिचेल स्टार्क को भी किया जा सकता है बाहर
आईपीएल 2024 में केकेआर ने तेज गेंदबाज मिचेल को ऑक्शन में 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। लेकिन उनका प्रदर्शन आईपीएल में कुछ खास नहीं रहा था। जिसके चलते अब केकेआर स्टार्क को अपनी टीम से रिलीज कर सकती है।
स्टार्क को टीम इतने बड़े रकम में रिटेन भी नहीं कर सकती है। क्योंकि, टीम को काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। आईपीएल 2024 में स्टार्क काफी महंगे साबित हुए थे। हालांकि, उन्होंने प्लेऑफ के मैचों में अच्छी गेंदबाजी की थी।
नितीश राणा के साथ यह 5 खिलाड़ी भी हो सकते हैं रिलीज
आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर नितीश राणा को भी टीम से रिलीज कर सकते है। क्योंकि, नितीश राणा का प्रदर्शन बल्ले से कुछ खास नहीं रहा है। जबकि इसके अलावा टीम से वेंकेटेश अय्यर, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, फिल्प साल्ट, हर्षित राणा को भी रिलीज कर सकती है।