IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा था। जबकि आईपीएल के मिनी ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों के ऊपर सभी टीमों ने जमकर बोली भी लगाई थी। बता दें कि, आईपीएल 2023 में एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।
आईपीएल 2024 में अब सभी टीमें एक बार फिर अपनी टीम में कुछ बदलाव कर सकती हैं और कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकती हैं। आईपीएल 2024 से पहले ही एक बात की जमकर चर्चा चल रही है और वह है कि, इस बार आईपीएल के ऑक्शन में एक ऐसा खिलाड़ी है जिसके ऊपर सभी टीमें जमकर पैसा खर्च करेंगी और अपनी टीम में शामिल कर सकती हैं।
इस खिलाड़ी के ऊपर लग सकती है 25 करोड़ की बोली
आईपीएल 2023 में भी इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम कुर्रान सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए थे और उन्हें पंजाब किंग्स की टीम ने 18.5 करोड़ रुपए खर्च किए थे। जबकि इसके अलावा मुंबई इंडियंस की टीम ने 17.5 करोड़ रुपए में कैमेरून ग्रीन को अपनी टीम में शामिल किया था।
लेकिन इस बाद आईपीएल मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया टीम के घातक गेंदबाज मिचेल स्टार्क के ऊपर पैसों की बरसात हो सकती। आईपीएल 2024 में मिचेल स्टार्क अपना नाम ऑक्शन में देंगे और आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि, मिचेल स्टार्क जिस तरह के गेंदबाज हैं उनके ऊपर टीम 25 करोड़ रुपए तक खर्च कर सकती हैं।
कोहली और रोहित शर्मा को छोड़ेंगे पीछे
आईपीएल में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर 15 करोड़ रुपए देती है। जबकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की टीम 16 करोड़ रुपए देती है। जबकि ऐसा माना जा रहा है कि, मिचेल स्टार्क आईपीएल 2024 में इन सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ सकती है।
मिचेल स्टार्क का आईपीएल करियर
ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2014 में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर टीम की तरफ से डेब्यू किया था। मिचेल स्टार्क आईपीएल 2015 में अपना आखिरी मैच खेले थे और इसके बाद से उन्होंने अपना नाम आईपीएल में नहीं दिया है। मिचेल स्टार्क अबतक आईपीएल में 27 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 34 विकेट झटके हैं।