टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले बदल रहा टीम इंडिया का चयनकर्ता, अब सहवाग का बेस्ट फ्रेंड बनेगा BCCI का नया सिलेक्टर 1

टीम इंडिया (Team India) को जून 2024 में आईसीसी के द्वारा आयोजित किया जा रहा T20 World Cup में भाग लेना है बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने इस मेगा इवेंट के लिए बहुत पहले ही अपनी तैयारी को शुरू कर दिया था। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया था कि BCCI की मैनेजमेंट ने T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है। हाल ही में एक खबर सुनने को मिल रही है की बीसीसीआई की मैनेजमेंट T20 World Cup से पहले चयन समिति में उसे बड़े बदलाव करते हुए दिखाई दे सकती है।

इस दिग्गज को मिल सकती है जिम्मेदारी

टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले बदल रहा टीम इंडिया का चयनकर्ता, अब सहवाग का बेस्ट फ्रेंड बनेगा BCCI का नया सिलेक्टर 2

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup 2024 भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि इस वर्ल्ड कप को जीत कर टीम इंडिया 10 सालों से चले जा रहे हैं आईसीसी इवेंट के सूखे को समाप्त करने की कोशिश करेगी।

इसी को ध्यान में रखते हुए मैनेजमेंट ने चयन समिति में भी बदलाव के संकेत दिए हैं कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट T20 World Cup से पहले भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) को चयन समिति का सदस्य चुन सकती है। मिथुन ने टीम इंडिया के लिए भले ही ना खेल हो लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं।

सलिल अंकोला की जगह आ सकते हैं मिथुन

T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की मैनेजमेंट अपने चयन समिति में दिग्गज भारतीय क्रिकेटर मिथुन मन्हास को मौका दे सकती है मिथुन मन्हास को डोमेस्टिक क्रिकेट का अच्छा अनुभव है। इसी वजह से मैनेजमेंट उन्हें मौका देने के बारे में विचार कर सकती है, कहा जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड मिथुन मन्हास को मौजूदा चयन समझ के सदस्य सलिल अंकोला की जगह पर चुन सकती है। सलिल अंकोला इसलिए कई सालों से चयन समिति का हिस्सा है और उनके कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

कुछ इस प्रकार है करियर

अगर बात करें दिग्गज भारतीय क्रिकेटर मिथुन मन्हास के क्रिकेट करियर की तो इन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में कई छोटे बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं मिथुन ने अपने करियर में खेले गए 157 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.82 की औसत से 9714 बनाए हैं इस दौरान उनके बदले से 27 शतकीय और 45 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। वहीं इन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में खेले गए 130 मैचों की 122 पारियों में 45.84 की औसत से 4126 रन बनाए हैं इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतकीय और 26 और अर्धशतकीय परियां निकली हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – ‘थोड़ा तो इज्जत कर ले….’ हार्दिक ने रोहित को बाउंड्री पर फील्डिंग करने का दिया हुक्म, तो भड़के फैंस ने पांड्या की लगाई क्लास

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...