दक्षिण अफ्रीका को भारत (India) दौरे पर आना है और टीम इंडिया के विरुद्ध 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलने हैं। हालांकि, इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ए भारत आई हुई है और उसके खिलाफ इंडिया ए खेलने में व्यस्त है।
भारत ए और इंडिया ए के बीच दो चार दिवसीय और 3 वनडे मुकाबले खेलने जाने हैं। दूसरा चार दिवसीय मैच आज से शुरू हो गया है और बीसीसीआई के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जा रहा है।
13 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ India A को खेलने हैं वनडे मुकाबले
इंडिया ए (India A) और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के सभी मुकाबले राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जाने हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद, 16 नवंबर को इंडिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच सीरीज का दूसरा वनडे होगा। इस सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा।
बुधवार को बीसीसीआई ने 14 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के स्क्वाड के साथ ही वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए (India A) के स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया, जिसमें कप्तान और उपकप्तान के लिए प्रेजिडेंट मिथुन मन्हास ने दो युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। ये दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं और इनमें से एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का भी हिस्सा है।
22 वर्षीय खिलाड़ी को मिथुन मन्हास ने बनाया India A का कप्तान

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ जब भारत ने हाल ही में वनडे सीरीज खेली थी तो उसमें इंडिया ए (India A) की कमान श्रेयस अय्यर ने संभाली थी लेकिन अब वो चोट के कारण कुछ समय के लिए मैदान से दूर रहेंगे। ऐसे में नए कप्तान की खोज थी और इसके लिए मिथुन मन्हास ने 22 वर्षीय तिलक वर्मा का चयन किया है, जिनके लिए संभावना जताई जा रही है कि उन्हें 30 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रेयस की जगह स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।
तिलक वर्मा को काफी प्रतिभाशाली बल्लेबाज माना जाता है और उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 में काफी अच्छा भी किया है। इसी वजह से अब उनके ऊपर कप्तानी के लिए भरोसा जताया गया है। इंडिया ए के लिए अगर तिलक अच्छा करते हैं तो मुख्य वनडे टीम में जगह बनाने की उनकी दावेदारी काफी मजबूत हो जाएगी।
BCCI प्रेसिडेंट ने 28 वर्षीय खिलाड़ी को बनाया उपकप्तान
मिथुन मन्हास ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए (India A) की उपकप्तानी को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है और उन्होंने 28 वर्षीय ऋतुराज गायकवाड़ को यह जिम्मेदारी सौंपी है। ऋतुराज को कप्तानी का काफी अनुभव है और आईपीएल में भी चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालते हैं। ऐसे में उनके अनुभव से कप्तान तिलक वर्मा को काफी फायदा मिल सकता है।
इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ एक सॉलिड बल्लेबाज भी हैं और वनडे के लिए लिहाज से काफी सटीक माने जाते हैं। कुछ समय से उन्हें तेमा इंडिया में जगह नहीं मिल रही है लेकिन इस सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत ऋतुराज वापसी का दावा जरूर ठोकना चाहेंगे।
दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए (India A) का स्क्वाड
तिलक वर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, इशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, निशांत सिंधु, विप्रज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
इंडिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
| मैच | दिनांक | स्थान | समय (भारतीय समयानुसार) |
|---|---|---|---|
| पहला ODI | 13 नवंबर 2025 | राजकोट | दोपहर 1:30 बजे |
| दूसरा ODI | 16 नवंबर 2025 | राजकोट | दोपहर 1:30 बजे |
| तीसरा ODI | 19 नवंबर 2025 | राजकोट | दोपहर 1:30 बजे |