Hardik Pandya

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की पिछले दिनों एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वें एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आ रहे थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह तस्वीर जमकर वायरल हुई। जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि नताशा स्टानकोविक (Natasha Stankovic) से उनका तलाक हो चुका है और वें इन दिनों इस नई लड़की को डेट कर रहे हैं।

दरअसल, हार्दिक पांड्या के साथ वायरल तस्वीर में फेमस मेकअप आर्टिस्ट और इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर प्राची सोलंकी (Prachi Solnaki) नजर आ रही हैं। यह तस्वीर और वीडियो प्राची सोलंकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए थे।

Hardik Pandya के साथ वायरल तस्वीर पर बोली प्राची सोलंकी

हार्दिक पांड्या के संग वायरल हुई मिस्ट्री गर्ल ने भारतीय क्रिकेटर से शादी पर तोड़ी चुप्पी! बोली अब 'हाँ मैं कांड में फंस गई...' 1
Hardik Pandya

मेकअप आर्टिस्ट और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर प्राची सोलंकी अक्सर ही इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर डालती रहती हैं और आए दिन उनके वीडियोज वायरल होते रहते हैं। हार्दिक पांड्या के साथ तस्वीर वायरल होने पर मेनस्ट्रीम मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर फैंस कयास लगाने लगे कि हार्दिक पांड्या का अब इस लड़की के साथ चक्कर चल रहा है। जिसके बाद प्राची सोलंकी ने एक अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिस पर उन्होंने कैप्शन दिया है कि बिना कुछ किए ही कांड में फंस जाती हूं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prachi Solanki (@ps_29)

कौन हैं Prachi Solanki?

प्राची सोलंका एक प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट हैं और इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 500K से अधिक फॉलोवर्स हैं। प्राची सोलंकी पेशे से मॉडल हैं और उन्होंने मिस सेंट्रल और मिस गुजरात का खिताब जीता हुआ है। इसके साथ ही वें प्रसिद्ध डिजाइनर सिंद्धांत गुप्ता के साथ रैंपवॉक कर चुकी हैं। इसके साथ वें कई सारे डिजाइनर्स के साथ शूट कर चुकी हैं। प्राची सोलंकी ने अपनी पढ़ाई श्री पीएम पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी से की है। हाल ही वें हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या और भाभी पंखुरी पांड्या के साथ नजर आए थे।

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या इन दिनों टी20 विश्व कप के बाद से ही आराम कर रहे हैं और अब वें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से टीम इंडिया का वापसी कर सकते हैं। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वें टी20आई के कप्तान बनाए जा सकते हैं और उन्हें यह जिम्मेदारी श्रीलंका दौरे पर दी जा सकती है। पांड्या के साथ कप्तानी की रेस में ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: 5वें टी20 के लिए नई 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! छोटे रोहित-छोटे कोहली किये गए बाहर, तो अचानक ये 2 खिलाड़ी ज़िम्बाब्वे हुए रवाना