CSK

CSK: आईपीएल 2025 के शुरु होने में अभी भी कई महीनों का समय बाकी है। हालांकि कुछ टीमों ने अगले सीजन से पहले अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का भी नाम शामिल है। पिछले संस्करण के दौरान इस टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। आपको याद होगा कि ये टीम प्लेऑफ में पहुंचने में भी नाकाम साबित हुई थी। ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में चेन्नई कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।

बता दें कि अगला सीजन शुरु होने से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी टीमों के पास केवल 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट हो सकती है। ऐसे में सीएसके एमएस धोनी और ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा को रिलीज कर सकती है। इतना ही नहीं टीम से अन्य 18 खिलाड़ियों की भी छुट्टी होने वाली है। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर ये टीम किन्हें रिटेन करने वाली है।

एमएस धोनी को रिलीज कर सकती है CSK

MS Dhoni

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का जब भी नाम लिया जाता है, तब जेहन में महेंद्र सिंह धोनी भी आते हैं। दरअसल इस खिलाड़ी ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत सीएसके से की थी। 2016, 2017 में जब ये टीम बैन हुई थी, उसे छोड़कर बाकी सभी संस्करण के दौरान धोनी इस टीम का हिस्सा रहे हैं। उनकी कप्तानी में चेन्नई ने पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती है। हालांकि आईपीएल 2024 के दौरान माही पूरी तरह से फिट नहीं दिखे थे।

गौरतलब है कि ये 42 वर्षीय क्रिकेटर अपने घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। ऐसे में उनका अगले सीजन में खेलना नामुमकिन नजर आ रहा है। इसके अलावा अगला ऑक्शन 5 साल पर हो सकता है। ऐसे में यह टीम अगले 5 साल के लिए टीम बनाने को देखेगी। ऐसे में धोनी का इतने समय तक खेलना मुमकिन नहीं है। उनके अलावा रविन्द्र जडेजा, मोईन अली भी रिलीज किए जा सकते हैं।

ये 5 खिलाड़ी किए जा सकते हैं रिटेन

पिछले दिनों आईपीएल 2025 को लेकर होने वाले मेगा ऑक्शन से जुड़ी एक मीटिंग हुई थी। इसमें बीसीसीआई के अधिकारियों के अलावा सभी 10 टीमों के मालिक मौजूद थे। इसमें कई सारी टीमों ने यह गुजारिश की कि खिलाड़ियों को रिटेन करने की संख्या बढ़ाकर 5 कर दी जाए। ऐसे में अगर यह नियम लागू होता है, तो सीएसके ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा, मथीशा पथिराना, महीश तीक्षणा, समीर रिज्वी और तुषार देशपांडे को रिटेन कर सकती है।

 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश सीरीज से पहले भारत की टीम का अगरकर ने किया ऐलान, रोहित-कोहली की छुट्टी, ईशान किशन-केएस भरत को मौका