इंग्लिश ऑलराउंडर मोइन अली (Moeen Ali) इन दिनों इंग्लैंड की लोकल टी20 लीग टी20 ब्लास्ट 2024 में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। मोइन अली इस टूर्नामेंट में बतौर सलामी बल्लेबाज खेल रहे हैं और हाल ही के मैच में इन्होंने शतकीय पारी खेल सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
मोइन अली (Moeen Ali) की इस बल्लेबाजी को देखने के बाद सभी समर्थक यह कहने लगे हैं कि, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी इन्हें ही अब इंग्लैंड की तरफ से ओपनिंग करने के लिए भेजा जाए। इसके साथ ही कुछ समर्थक तो इन्हें हर एक प्रारूप में सलामी बल्लेबाज के तौर पर भेजने की बात कर रहे हैं।
Moeen Ali ने ठोंका तूफ़ानी शतक

इंग्लिश बल्लेबाज मोइन अली (Moeen Ali) इन दिनों टी20 ब्लास्ट में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में ये वार्विकशायर की टीम का हिस्सा हैं। 19 जुलाई के दिन बर्मिंघम के मैदान में वार्विकशायर और लीसेस्टरशायर के दरमियान खेले गए मैच में मोइन अली ने अपनी बल्लेबाजी से समा बांध दिया। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए मोइन अली ने 59 गेदों में 7 चौकों और 9 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 103 रन बनाए। इस दौरान इन्होंने 84 रन महज बाउंड्री के माध्यम से बटोरे हैं।
Moeen Ali has his third T20 century 💯 pic.twitter.com/xK6Qc9kFyP
— Vitality Blast (@VitalityBlast) July 19, 2024
कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल
अगर बात करें 19 जुलाई के दिन एजबेस्टन के मैदान में वार्विकशायर और लीसेस्टरशायर के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में वार्विकशायर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वार्विकशायर के कप्तान का यह फैसला टीम के लिए वरदान साबित हुआ और टीम ने बल्लेबाजी के दौरान पहली पारी में निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 195 रन बनाए। 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लीसेस्टरशायर की टीम महज 16.4 ओवरों में 122 रन बनाकर धराशायी हो गई। इस मैच को वार्विकशायरकी टीम ने 72 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया है।
कुछ इस प्रकार है Moeen Ali का टी20 करियर
अगर बात करें मोइन अली (Moeen Ali) के ओवरऑल टी20 करियर की तो इनका करियर बेहद ही प्रभावशाली रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 342 मैचों की 305 पारियों में 27.77 की औसत और 140.91 के स्ट्राइक रेट से 6664 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 3 शतकीय और 33 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 7.72 की इकॉनमी रेट से 224 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल सकते केएल राहुल, इस सीनियर भारतीय खिलाड़ी से होंगे ट्रेड