Posted inक्रिकेट, क्रिकेट न्यूज़

कमेंट्री के दौरान मोहम्मद कैफ से भिड़े गौतम गंभीर, केएल राहुल को लेकर हो गई दोनों की तीखी बहस

गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) : कल यानि की 2 सितंबर को एशिया कप 2023 का सबसे हाइलाइटेड मुकाबला खेला गया है, भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया क्रिकेट का यह महामुकाबला बराइश की भेंट चढ़ गया है। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 48.5 ओवरों में 266 रन बनाए थे। लेकिन बारिश की वजह से दूसरी पारी का खेल शुरू ही नहीं हो पाया और मैच रेफरी ने कुछ देर इंतजार करने के बाद मैच को रद्द कर दिया। मैच रेफरी ने दोनों ही टीमों के बीच पॉइंट्स बराबर बाँट दिए।

इस मैच के दौरान कई ऐसी चीजें देखने को मिली जिनके बारे में कोई भी क्रिकेट फैंस कल्पना भी नहीं कर सकता है। इस मैच में कमेंट्री के दौरान भी एक ऐसा ही वाकया हुआ जिसे सुनने के बाद सभी लोग अचंभित हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे मोहम्मद कैफ और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक भारतीय खिलाड़ी को लेकर तीखी बहस कर गए।

केएल राहुल को लेकर मोहम्मद कैफ और गौतम गंभीर के बीच हुई बहसबाजी

एशिया कप के अंदर हाल ही में खेले गए भारत और पाकिस्तान के बीच इस महामुकाबले में कमेंट्री के दौरान एक बड़ा जबरदस्त वाकया देखने और सुनने को मिला। जब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और मोहम्मद कैफ कमेंट्री कर रहे थे उसी वक्त ईशान किशन बल्लेबाजी कर रहे थे और दोनों ही कमेंटेटर ईशान किशन की पारी की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे थे।

लेकिन इसी मैच के दौरान ऐसा वाकया हुआ जब दोनों ही दिग्गजों के बीच में बहस होने लगी और इस बहस को सुनने के बाद सभी क्रिकेट फैंस हैरान हो गए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इन दोनों ही दिग्गजों के बीच बहस की वजह और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर केएल राहुल हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल बात यह है कि जब ईशान किशन बल्लेबाजी कर रहे थे तो सवाल उठा कि, अगर केएल राहुल फिटनेस टेस्ट को पास कर लेते हैं तो क्या ईशान किशन की जगह पर उनको शामिल किया जा सकता है? मोहम्मद कैफ केएल राहुल को लगातार बैक कर रहे थे और उनके अनुसार टीम मैनेजमेंट को सीधे ही केएल राहुल को गेम प्लान में शामिल करना चाहिए।

लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का विचार इसके बिल्कुल विपरीत था, गौतम गंभीर का मानना यह है कि, ईशान किशन मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में हैं और मैनेजेमेंट को उन्हे ही बैक करना चाहिए। इसके अलावा अगर केएल राहुल को टीम में शामिल करना है तो उन्हे अपने फॉर्म को साबित करना होगा।

कुछ ऐसा है केएल राहुल का वनडे रिकॉर्ड

अगर बात करें केएल राहुल के प्रदर्शन की तो वनडे क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार है। केएल राहुल ने अपने अभी तक के वनडे करियर में खेले गए 45.13 की औसत से 1986 रन बनाए हैं। इस दौरान केएल राहुल के बल्ले से 5 शतकीय और 13 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं।

इसे भी पढ़ें – नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान! शमी-सूर्या की वापसी, तो इन 2 खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!