जून के महीने में ICC वेस्टइंडीज और अमेरिका क्रिकेट बोर्ड की संयुक्त मेजबानी में T20 World Cup को आयोजित कराने जा रही है और BCCI की मैनेजमेंट ने भी इस मेगा इवेंट के लिए अपनी तैयारियों को तेज करने का फैसला किया है। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, BCCI की मैनेजमेंट आगामी T20 World Cup के लिए टीम का चुनाव करते वक़्त युवा खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है।
जैसे-जैसे T20 World Cup की तारीख नजदीक आ रही है वैसे ही क्रिकेट के सभी एक्सपर्ट्स अपनी संभावित टीमों का भी ऐलान कर रहे हैं और कुछ दिनों पहले ही T20 World Cup के लिए मोहम्मद कैफ ने भी अपनी संभावित टीम का जिक्र किया है।
T20 World Cup में रोहित शर्मा को बताया कप्तान
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) ने आगामी T20 World Cup के लिए जिस संभावित टीम का ऐलान किया है उस टीम की कप्तानी उन्होंने रोहित शर्मा को सौंपी है। रोहित शर्मा इस वक्त टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं और बतौर कप्तान उन्होंने टीम इंडिया के लिए शानदार खेल दिखाया है। इसी वजह से मोहम्मद कैफ भी T20 World Cup के लिए सबसे सेफ ऑप्शन के साथ जाने की कोशिश कर रहे हैं।
Mohammad Kaif picks his Indian squad for the 2024 T20 World Cup (Via Star Sports).
No place for Rinku Singh, KL Rahul, and Sanju Samson. pic.twitter.com/hYAtK6I3FL
— CricTracker (@Cricketracker) April 13, 2024
T20 World Cup की टीम में इन 7 खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने T20 World Cup के लिए जिस टीम का ऐलान किया है उस टीम में उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी है तो वहीं कई दिग्गज खिलाड़ियों को कोई जगह नहीं दी गई है। मोहम्मद कैफ के द्वारा T20 World Cup के लिए चुनी गई इस टीम को देखने के बाद क्रिकेट प्रशंसक दो वर्गों में बंट गए हैं।
मोहम्मद कैफ ने T20 World Cup के लिए जिस टीम का ऐलान किया है उस टीम में उन्होंने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, शुभमन गिल, भुवनेश्वर कुमार और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है।
T20 World Cup के लिए मोहम्मद कैफ की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे, युजवेन्द्र चहल, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
इसे भी पढ़ें – हार्दिक पांड्या को नहीं मिलेगी टी20 वर्ल्ड कप में जगह, शिवम दुबे की होगी एंट्री, बड़ी रिपोर्ट आई सामने