Mohammad Kaif picks best indian batter to play spin

Mohammad Kaif: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान बताया की भारत का कौनसा ऐसा बल्लेबाज है जो स्पिनरों के खिलाफ काफी शानदार खेलता है। आपको जानकर काफी हैरानी होगी कि उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को छोड़कर किसी और बल्लेबाज को सबसे बेस्ट बल्लेबाज बताया, जिसका बल्ला स्पिन के खिलाफ काफी हल्ला मचाता हो। तो आइए जानते हैं कि आखिर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने किस भारतीय बल्लेबाज को सबसे बेस्ट बताया है।

रोहित-कोहली नहीं बल्कि किसी और खिलाड़ी को Mohammad Kaif ने बताया बेस्ट

Mohammad Kaif

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान बताया कि आखिर वो कौनसा खिलाड़ी है, जिसका बल्ला स्पिनरों के खिलाफ आग उगलता है। इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को ना चुनकर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया, जो स्पिनरों के खिलाफ काफी शानदार बल्लेबाजी करते हैं।

कैफ ने बताया अय्यर को सर्वश्रेष्ठ

दरअसल, हाल ही में खेले गए भारत-साउथ अफ्रीका मुकाबले के दौरान श्रेयस अय्यर ने 77 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जड़े थे। जिसके बाद मोहम्मद कैफ मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने उनकी बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि अय्यर एक अलग शैली के बल्लेबाज हैं और स्पिनरों के खिलाफ वह अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं और शायद ही मौजूदा भारतीय टीम में कोई ऐसा खिलाड़ी होगा जो स्पिन को इतने अच्छे से खेलता होगा। कैफ ने कहा,

“वे स्पिन को काफी अच्छे से खेलता है। मैंने उसके साथ आईपीएल में काम किया है, मेरी राय में, इस टीम में उससे बेहतर कोई नहीं है जो स्पिन को इतना अच्छे से खेलता हो, क्योंकि वो काफी अच्छे से सिंगल, डबल लेने के साथ मैदान पर सीधे छक्के भी जड़ता है। हमने वानखेड़े में अंतिम मुकाबले में उसे 106 मीटर का छक्का लगाते देखा था। मिडिल ओवरों में जब स्पिनर डॉट बॉल से प्रेसर बनाते हैं, वहां वो बॉउंड्री खोज निकालता है। ये उसकी ताकत है।”

वर्ल्ड कप में अय्यर का प्रदर्शन

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है। अय्यर ने अब तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 48.83 की औसत से 293 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जड़ा भी है। उनकी पारी की सबसे खास बात उनका स्ट्राइक रेट है जो करीब 98 का है। यानी मिडिल आर्डर में आकर अभी तक उन्होंने अपना काम बखूबी निभाया है।

यह भी पढ़ें: शाकिब नहीं बल्कि इस खिलाड़ी की गद्दारी की वजह से टाइम आउट हुए एंजेलो मैथ्यूज, पूरे कांड का था ‘मास्टरमाइंड’