Mohammad Kaif selected Team India for T20 World Cup, did not give place to Rinku Singh and Rahul

रिंकू सिंह (Rinku Singh): T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है। बता दें कि, T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होनी है। जबकि T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। अभी इस समय भारतीय टीम के खिलाड़ी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं, बीसीसीआई (BCCI) बहुत जल्द टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर सकती है। लेकिन इस बीच टीम इंडिया की पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने T20 के लिए अपनी संभावित टीम बताई है। जिसमें सबसे हैरान कर देने वाली बात है कि उन्होंने रिंकू सिंह (Rinku Singh) को जगह नहीं दी है।

Advertisment
Advertisment

Rinku Singh को किया कैफ ने बाहर

टी20 वर्ल्ड कप के लिए मोहम्मद कैफ ने चुनी टीम इंडिया, रिंकू सिंह और राहुल को नहीं दी जगह 1

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ अभी आईपीएल में स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने इस दौरान T20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी संभावित 15 सदस्यीय टीम चुनी है।

जिसमें ताबड़तोड़ बल्लेबाज और शानदार फार्म में चल रहे हैं रिंकू सिंह (Rinku Singh) को जगह नहीं दी है। जबकि मोहम्मद कैफ ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और संजू सैमसन को भी अपनी 15 सदस्यीय टीम से बाहर रखा है। कैफ द्वारा चुनी गई टीम इंडिया के स्क्वाड में कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है।

रियान पराग को कैफ ने दिया मौका

बता दें कि, आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग काफी शानदार फार्म में चल रहे हैं। जिसके चलते मोहम्मद कैफ ने उन्हें T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी टीम में जगह दी है।

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें कि, रियान पराग अब तक आईपीएल 2024 में 5 मैचों में 87 की औसत से 261 रन बना चुके हैं और उनके बल्ले से इस दौरान 3 अर्थशतक निकले हैं। वहीं, मोहम्मद कैफ ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत को अपनी टीम में मौका दिया है। आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत अबतक 6 मैचों में 32 की औसत और 157 की स्ट्राइक रेट से 194 रन बना चुकें हैं।

4 स्पिनर खिलाड़ियों को दिया मौका

पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में T20 वर्ल्ड कप के लिए 4 स्पिनर गेंदबाजों को मौका दिया है। जिसमें ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल का नाम शामिल है। वहीं, इसके अलावा मोहम्मद कैफ ने अपनी टीम में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे बेहतरीन स्पिनर गेंदबाजों को भी मौका दिया है।

मोहम्मद कैफ द्वारा चुनी गई टीम इंडिया: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे, रियान पराग, मोहम्मद सिराज।

Also Read: ‘मेरी नजर में तो वो महान है…’ हेनरिच क्लासेन ने जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि इस भारतीय गेंदबाज को बताया सवश्रेष्ठ