Posted inक्रिकेट (Cricket)

मुस्तफिजुर रहमान को लेकर सवाल पूछे जाने पर भड़क उठे मोहम्मद नबी, कहा “मेरा उससे क्या….”

Mohammad Nabi

Mohammad Nabi reacts to Mustafizur Rahman controversy: अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका प्रदर्शन नहीं बल्कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया गया तीखा जवाब है। बांग्लादेश प्रीमियर लीग में नोआखली एक्सप्रेस के लिए खेलते हुए मैच के बाद जब उनसे बांग्लादेशी पेसर मुस्तफिजुर रहमान और आईपीएल से जुड़े विवाद पर सवाल पूछा गया, तो नबी ने साफ शब्दों में इस मुद्दे से खुद को अलग कर लिया। उनका कहना था कि राजनीति और फ्रेंचाइज़ी विवादों से उनका कोई लेना-देना नहीं है और ऐसे सवाल उनसे नहीं पूछे जाने चाहिए।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में Mohammad Nabi का सख्त रुख

नोआखली एक्सप्रेस और ढाका कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में माहौल तब गरमा गया, जब रिपोर्टर ने नबी (Mohammad Nabi) से मुस्तफिजुर रहमान और आईपीएल विवाद पर राय मांगी।

नबी ने तुरंत सवाल को खारिज करते हुए कहा कि उनका न तो मुस्तफिजुर से कोई निजी संबंध है और न ही वे किसी राजनीतिक बहस का हिस्सा बनना चाहते हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि क्रिकेट के मैदान के बाहर के विवादों पर उनसे राय मांगना गलत है।

आईपीएल और KKR से जुड़ा पूरा विवाद

पूरा मामला तब शुरू हुआ जब तीन बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज़ कर दिया। इससे पहले दिसंबर 2025 की नीलामी में उन्हें 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा गया था।

वह उस नीलामी में चुने जाने वाले इकलौते बांग्लादेशी खिलाड़ी थे, जिस वजह से यह फैसला और ज्यादा चर्चा में आ गया। भारत में कुछ वर्गों ने इस चयन और बाद में रिलीज़ को लेकर विरोध जताया, जिसने विवाद को और बढ़ा दिया।

भारत-बांग्लादेश तनाव और ICC को पत्र

इसी विवाद के बीच भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में तनाव की खबरें भी सामने आईं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को पत्र लिखकर अपने टी20 विश्व कप मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की।

बोर्ड ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए कहा कि मौजूदा हालात में टीम का भारत आना मुश्किल हो सकता है। यह टूर्नामेंट फरवरी से मार्च के बीच भारत और श्रीलंका में खेला जाना है।

विश्व कप शेड्यूल और ICC की दुविधा

20 टीमों वाले इस टी20 विश्व कप में बांग्लादेश को कोलकाता के ईडन गार्डन्स और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेलने हैं। टीम ग्रुप C में नेपाल, इटली, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के साथ है और पहला मुकाबला वेस्टइंडीज से कोलकाता में होना तय है।

टूर्नामेंट शुरू होने में ज्यादा समय न होने के कारण मैचों को शिफ्ट करना लॉजिस्टिक रूप से चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है। ऐसे में ICC के लिए बांग्लादेश की मांग पर फैसला लेना आसान नहीं है, जबकि खिलाड़ी जैसे मोहम्मद नबी इस पूरे विवाद से दूरी बनाए रखना ही बेहतर समझ रहे हैं।

ये भी पढ़े : BBL में डेविड वॉर्नर और एडम गिलक्रिस्ट ने उड़ाया बाबर आजम का मजाक, सरेआम की नकली कोहली की बेइज्जती

FAQS

Mohammad Nabi किस देश के खिलाड़ी हैं?

Afghanistan

Mustafizur Rahman को किस IPL टीम ने रिलीज़ किया?

कोलकाता नाइट राइडर्स

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!