Mohammad Rizwan challenged ms dhoni's fans by calling iftikhar ahmed greatest finisher

Mohammad Rizwan: पाकिस्तान में खेले जा रहे पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में अब तक एक से बढ़कर एक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। उसी के तहत बीते दिन मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इसे मुल्तान की टीम ने 5 विकेटों से अपने नाम कर लिया। उनकी तरफ से कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने 82 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। हालांकि मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

Mohammad Rizwan ने इन्हें बताया सबसे बड़ा मैच फिनिशर

Mohammad Rizwan
Mohammad Rizwan

बीते 22 फरवरी को मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स की टीमें आमने-सामने थी। मुल्तान ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस जीत में उनके कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने अहम भूमिका निभाई। दाएं हाथ के इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने मुश्किल परिस्थितियों में 59 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 82 रन ठोके। इस पारी के लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। पोस्ट मैच शो के दौरान रिजवान ने इफ्तिखार अहमद जिन्होंने 11 बॉल पर 34 रन बनाकर जीत दिलाई, उनकी काफी प्रशंसा की। इतना ही नहीं, उन्होंने 33 वर्षीय खिलाड़ी को दुनिया का सबसे बड़ा मैच फिनिशर भी बताया।

यह भी पढ़ें: Finn Allen Biography: फिन एलन की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य

एक ओवर पहले ही मुल्तान ने जीता मुकाबला

मुल्तान में पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के मैच नंबर-7 के तहत मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स की टक्कर हुई। लाहौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले खेलते हुए उन्होंने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 166 रनों का स्कोर खड़ा किया। रासी वैन डर डूसेन ने 54 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में मुल्तान की टीम ने एक ओवर रहते 5 विकेट खोकर मुकाबला अपनी झोली में डाल लिया। मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने 82 रन बनाकर अपनी टीम की जीत की नींव रख दी।

प्वॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंची

मुल्तान सुल्तान लाहौर कलंदर्स पर जीत के साथ अंक तालिका के शिखर पर पहुंच गई। बता दें कि उन्होंने अपने शुरुआती तीनों मुकाबलों में तीन लगातार जीत हासिल की है। प्वॉइंट्स टेबल की अगर बात करें तो मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की अगुवाई वाली यह टीम तीन मैचों में तीन जीत सहित कुल 6 अंक लेकर तालिका के शीर्ष पर कायम है।

 

IPL से पहले KKR और CSK को लगा बड़ा झटका, एक साथ चोटिल हुए ये 2 दिग्गज खिलाड़ी, अब आईपीएल से होंगे बाहर