Mohammad Rizwan: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। और इस टीम से Mohammad Rizwan को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसके साथ ही बाबर आजम को भी टीम में नहीं चुना गया है। मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को एक और बड़ा झटका उस वक्त भी लगा जब उन्हें केंद्रीय अनुबंध (Central Contract) की A केटेगरी से अलग करके B कैटेगरी में डाल दिया गया है। और इसी बीच मोहम्मद रिजवान ने एक चौंकाने वाला फैसला करते हुए वेस्टइंडीज जाने का फैसला किया है।
वेस्ट इंडीज में खेलते नजर आएंगे Mohammad Rizwan
एशिया कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान की टीम के वनडे कप्तान अब मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स के लिए खेलने का निर्णय किया है। बता दें कि वह पहली बार इस लीग में नजर आएंगे। से पहले वह कैरेबियन प्रीमियर लीग में कभी नहीं खेले थे।
इस खिलाड़ी की जगह Mohammad Rizwan को किया गया टीम में शामिल
दरअसल पाकिस्तान की टीम के वनडे फॉर्मेट के कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को फजल हक फारूकी की जगह टीम में शामिल किया गया है।दरअसल अफगानिस्तान के बाएं हांथ के तेज गेंदबाज फज़ल हक फारूकी एशिया कप 2025 और पाकिस्तान-यूएई के साथ होने वाली ट्राई सीरीज में अफगानिस्तान टीम का हिस्सा हैं।
ऐसे में वह कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को शामिल किया गया है। अब देखना होगा कि क्या मोहम्मद रिजवान 21 अगस्त को बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में मैदान पर उतरेंगे या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।
यह भी पढ़ें :रोहित-विराट बाहर, शमी की वापसी, श्रेयस कप्तान….ऑस्ट्रेलिया से 3 वनडे खेलने के लिए फाइनल हुई टीम इंडिया
क्यों किया गया Mohammad Rizwan को पाकिस्तान टीम से बाहर?
पाकिस्तान की टीम के वनडे फॉर्मेट के कप्तान Mohammad Rizwan को एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम में जगह नहीं मिली है। और इसकी सबसे बड़ी वजह उनका धीमा स्ट्राइक रेट है। मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और बाबर आजम दोनों को कहीं ना कहीं इसी वजह से जगह नहीं मिल सकी है।
पाकिस्तान की टीम में जगह न मिलने से मोहम्मद रिजवान काफी ज्यादा निराश भी है. लेकिन उन्होंने पाकिस्तान की टीम का सपोर्ट भी किया है और एशिया कप में जाने से पहले ट्वीट कर पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ाया है।
अब तक कैसा है टीम का प्रदर्शन?
दरअसल कैरेबियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में नेविस पैट्रियोट्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टीम ने चार मैचों में से सिर्फ एक जीत हासिल की है, जिसके चलते टीम प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर मौजूद है। सीजन की शुरुआत उन्होंने शानदार जीत के साथ की थी लेकिन उसके बाद टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है। अब मोहम्मद रिजवान के आने से इस टीम को मजबूती मिलेगी।
कुछ इस तरह का है Mohammad Rizwan का पाकिस्तान के लिए T20 में प्रदर्शन
पाकिस्तान की टीम के वनडे फॉर्मेट के कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की बात की जाए तो उनका पाकिस्तान की टीम के लिए प्रदर्शन काफी अच्छा है। मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने पाकिस्तान के लिए 106 T20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 3414 रन बनाए हैं। उनका औसत 46.77 का है। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के लिए 30 अर्धशतक और एक शतक जड़ा है।