VIDEO: जमानत पर छूटने के बाद और भी घातक हुए मोहम्मद शमी, फेंकी बुमराह से भी खतरनाक यॉर्कर, स्मिथ के उखाड़े स्टंप 1

मोहम्मद शमी (Mohammad Shami): भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 वनडे मैचों का पहला मैच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली के मैदान पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 वनडे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया गया है। जिसके चलते टीम इंडिया की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) कर रहे हैं।

मोहाली के मैदान पर खेले जा रह रहे मैच में केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने शानदार गेंदबाजी की। वहीं, मैच में उन्होंने स्टीवन स्मिथ को आउट करने के लिए एक बेहतरीन गेंद डाली जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद शमी ने उखाड़े स्टीव स्मिथ के स्टंप

VIDEO: जमानत पर छूटने के बाद और भी घातक हुए मोहम्मद शमी, फेंकी बुमराह से भी खतरनाक यॉर्कर, स्मिथ के उखाड़े स्टंप 2

टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उसे सही साबित किया मोहम्मद शमी ने। लेकिन शुरुआती विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वापसी कर ली थी। लेकिन अपने दूसरे स्पेल में गेंदबाजी करने आए मोहम्मद शमी ने सेट बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ को अपनी बेहतरीन यॉर्कर लेंथ गेंद से बोल्ड मारा।

शमी की बेहतरीन अंदर आती हुई गेंद पर स्मिथ कुछ खास नहीं कर पाए और गेंद ने स्टंप उखाड़ दिया। मोहम्मद शमी की इस गेंद को देखकर ऐसा लगा की जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर गेंद भी इस गेंद के कुछ भी नहीं है। वहीं, बता दें कि, शमी के लिए मैदान पर वापसी करना इतना आसान नहीं रहा है क्योंकि, अभी हाल ही में उन्हें कोर्ट जाना पड़ा था। मोहम्मद शमी पर 2018 में उनकी पत्नी हसीन जहां ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं।

यहां देखें Video:

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया कर रही है पहले बल्लेबाजी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वंदे मैचों की सीरीज में पहले बल्लेबाजी कर रही ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत खराब रही है और टीम को पहले ओवर में ही शमी की गेंद पर झटका लगा और मिचेल मार्श मात्र 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि, इसके बाद डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ के बीच 94 रनों की पार्टनरशिप हुई और ऑस्ट्रेलिया ने मैच में वापसी की।

लेकिन टीम इंडिया ने दोबारा वापसी की और स्मिथ और वार्नर को आउट करके एक बार फिर टीम को बैकफुट पर धकेल दी है। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 29 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 148 रन बना ली है।

Also Read: वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय कमजोर टीम का ऐलान, भारत को प्लेट पर रखकर दी जीत