Mohammad Shami gave a befitting reply to Pakistanis, gave a big statement on prostrating in the World Cup

Mohammad Shami : टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की तरफ से सबसे अधिक विकेट 24 विकेट हासिल किए थे. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल मुक़ाबले तक पहुंचाने में मोहम्मद शमी ने अहम भूमिका निभाई थी.

बीते कई दिनों से भारतीय तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रहे है. जिसके चलते मीडिया में मोहम्मद शमी के बारे में काफी कुछ कहा जा रहा है. जिस पर बयान देते हुए मोहम्मद शमी ने हाल ही में उन सभी लोगो को चुगलखोर की उपाधि प्रदान कर दी है.

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड कप में सजदा करने पर उठ रहे है सवाल

Mohamad SHami

वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ हुए ग्रुप स्टेज मुक़ाबले में एक पारी में 5 विकेट हासिल करने के बाद मोहम्मद शमी पिच पर बैठ गए थे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी लोग ऐसा कहते हुए नज़र आ रहे थे कि शमी 5 विकेट लेने के बाद सजदा कर रहे थे लेकिन हाल ही मोहम्मद शमी ने सजदे मामले पर बयान देते हुए कहा कि

” मैंने श्रीलंका के खिलाफ उस मुक़ाबले में अपना 200 प्रतिशत देते हुए गेंदबाजी की थी। लगातार विकेट गिर रहे थे और 3 विकेट लेने के बाद मैंने सोचा कि आज मुझे 5 विकेट लेने ही हैं। मैं कई बार बल्लेबाज के बल्ले को बीट कर रहा था लेकिन विकेट नहीं मिल रहे थे. मैं पूरे जोश के साथ गेंदबाजी कर रहा था। जब मुझे अपना 5वां विकेट मिला, तो मैं जमीन पर गिर गया और घुटने टेक दिए। लोगों ने इसके अलग-अलग मायने निकाले. मुझे लगता है कि जो लोग इन बातों का गलत मतलब निकाल रहे हैं उनके पास कोई और काम नहीं है”

उन्होंने अपने बयान में मुख्य तौर पर पाकिस्तानी मीडिया की आलोचना करी है. जिसके बाद कई भारतीय क्रिकेट समर्थक पाकिस्तानी मीडिया को चुगलखोल की उपाधि प्रदान कर रहे है.

Advertisment
Advertisment

मौजूदा समय में चोटिल है मोहम्मद शमी

Mohammad Shami

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज़ मोहममद शमी वर्ल्ड कप 2023 में अपना फाइनल मुक़ाबला खेलने के बाद एंकल इंजरी से ग्रस्त है. मोहम्मद शमी को साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया है लेकिन मौजूदा समय में मोहम्मद शमी अपनी इंजरी से पूरी तरह रिकवर नहीं कर पाए है जिसके चलते मोहम्मद शमी जल्द ही साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाले टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते है.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई टीम में होकर पाकिस्तानी मानसिकता को स्पोर्ट कर रहा था ये मुस्लिम खिलाड़ी, अब ICC ने लगाया बैन