Mohammed Siraj

Mohammed Siraj: बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके तहत तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को बाहर का रास्ता दिखाया जाने वाला है। सूत्रों की मानें तो उनकी जगह एक अतिरिक्त स्पिनर की अंतिम एकादश में एंट्री होने जा रही है।

इसके लिए सिराज, जिनका पहले मैच में प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा था, उन्हें अगले मैच में बेंच पर बैठना पड़ सकता है। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में जान लेते हैं, आखिर क्यों हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) विनिंग कॉम्बिनेशन को बिगाड़कर टीम में बदलाव करने की तैयारी में हैं।

Advertisment
Advertisment

Mohammed Siraj होंगे टीम इंडिया से ड्रॉप!

Mohammed Siraj

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के दूसरे प्रमुख गेंदबाज बने हुए हैं। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के चोटिल होकर बाहर होने के बाद इस 30 वर्षीय खिलाड़ी के कंधों पर यह जिम्मेदारी आ गई। सिराज ने यह भूमिका काफी बेहतर तरीके से निभाई है।

जसप्रीत बुमराह जोकि भारतीय तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट के सेनापति हैं, मैच के दौरान मोहम्मद सिराज उनका बखूबी साथ निभाते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। पहली पारी में दाएं हाथ के पेसर ने दो विकेट चटकाए थे। इससे बांग्लादेश को सस्ते में निपटाने में भारत को सहायता मिली। हालांकि अगले मैच में उन्हें आराम दिया जा सकता है।

इस खिलाड़ी को किया जा सकता है शामिल

टीम इंडिया अब 27 सितंबर को बांग्लादेश के साथ दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। उनके पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका रहने वाला है। बता दें कि अगला मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच स्पिनरों के लिए काफी मददगार साबित होती है। उस लिहाज से देखा जाए तो भारतीय टीम अगले मैच में केवल तो पेसर्स के साथ उतर सकती है। जसप्रीत बुमराह के साथ आकाश दीप दूसरे तेज गेंदबाज की भूमिका में नजर आ सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

आकाश ने पहले मैच में कमाल की गेंदबाजी की थी। जहां उन्होंने पहली पारी के दौरान दो गेंदों में दो विकेट चटकाकर विपक्षी खेमे में खलबली मचा दी थी। ऐसे में उनके टीम में बने रहने की संभावना है। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) दूसरी तरफ बेंच पर बैठे नजर आ सकते हैं। उनकी जगह चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को शामिल किया जा सकता है। न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पूर्व कुलदीप को मैच प्रैक्टिस मिल जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश की फिसड्डी टीम से डरा BCCI, T20 सीरीज के लिए मजबूत 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! हार्दिक-सूर्या-बुमराह-पंत सब शामिल