Mohammed Rizwan
Mohammed Rizwan

Mohammed Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त आयरलैंड के दौरे पर है और यह दौरा पाकिस्तान की टीम के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। पाकिस्तान की टीम T20 World Cup की तैयारी के लिए आयरलैंड के दौरे पर है और सीरीज के दूसरे मैच को जीतकर टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।

सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम को विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) की पारी की बदौलत ही जीत मिली है। मैच के बाद मोहम्मद रिजवान ने अपनी टीम के कप्तान के बारे में कुछ ऐसी बात कही है जिसके बारे में कोई भी समर्थक सोच नहीं सकता है।

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद रिजवान ने किया बाबर आजम को ट्रोल

Mohammed Rizwan
Mohammed Rizwan

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने मैच खत्म होने के बाद जब मीडिया से रूबरू होने के लिए आए तो उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया है जिसे बाबर आजम (Babar Azam) के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल बात यह है कि, मोहम्मद रिजवान ने कहा कि, जब आप अपने औसत को देखने लगते हैं तो फिर आप खुद एक औसत खिलाड़ी बन जाते हैं। बाबर आजम को अक्सर ही उनके स्लो स्ट्राइक रेट की वजह से ट्रोल किया जाता है और कहा जाता है कि,ये अपने एवरेज के लिए खेलते हैं।

शानदार पारी खेल Mohammed Rizwan ने दिलाई टीम को जीत

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में बेहतरीन पारी खेली है और इसी पारी की वजह से ही टीम को जीत मिली है। इस मैच में खेलते हुए मोहम्मद रिजवान ने 46 गेदो का सामना करते हुए 6 चौकों और 4 गगन चुम्बी छक्कों की मदद से 75 रनों की नाबाद पारी खेली है और इसी वजह से टीम को जीत हासिल हुई है। इस मैच में मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने फखर जमान के साथ मिलकर 140 रनों की पार्टनरशिप की और यही साझेदारी जीत की नींव साबित हुई है।

फ्लॉप साबित हुए बाबर आजम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम इस सीरीज के पहले मैच में खेलते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन इसके बावजूद ये टीम को जीत दिलाने में असमर्थ साबित हुए थे। पहले मैच में इन्होंने 43 गेदों में 53 रन बनाए थे और इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट करीब 132.56 का रहा। वहीं सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम 4 गेदों का सामना किया और वो बिना खाता खोले ही आउट होकर चले गए।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – DC vs LSG: दिल्ली और लखनऊ के बीच करो या मरो वाला मैच, पंत की टीम में 4 तो केएल की टीम में होंगे 3 बदलाव 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...