Mohmmed Shami
Mohmmed Shami

Mohammed Shami: वर्ल्डकप (World Cup) की समाप्ति हो चुकी है और पूरी दुनिया अब IPL के रंग में रंगने को बेकरार बैठी है, बीते दिनों यह खबर आई थी कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट जल्द से जल्द IPL की नीलामी को आयोजित करा सकती है। हाल ही में IPL की सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची को जारी किया है और इसके साथ ही खिलाड़ियों के ट्रेड की कायावद भी शुरू ही चुकी है।

बीते दिनों मुंबई इंडियंस की टीम ने गुजरात टाइटन्स के साथ हार्दिक पंड्या को ट्रेड किया है और इसके अलावा भी रोमारियो शेफर्ड और कैमरन ग्रीन को ट्रेड के माध्यम से एक टीम से दूसरे टीम में भेजा गया है। इसके साथ ही अब आईपीएल की नीलामी को लेकर भी उथल पुथल चल रही है।

ऐसा कहा जा रहा है कि, इस बार IPL नीलामी में कई स्टार खिलाड़ियों के भाइयों और रिश्तेदारों की बोली लगने वाली है और ऐसे ही खिलाड़ी हैं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी। क्रिकेट के जानकारों की रिपोर्ट को मानें तो इस बार की IPL नीलामी में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के भाई के ऊपर भी बोली लग सकती है।

आईपीएल नीलामी का हिस्सा हो सकते हैं मोहम्मद कैफ!

Mohmmed kaif
Mohmmed kaif

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स का अहम हिस्सा हैं और पिछले दो आईपीएल सत्रों में उन्होंने अपनी टीम के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की है और वो टीम के लिए एक मैच विनर के रूप में उभरे हैं।

इस बार आईपीएल की नीलामी में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के छोटे भाई मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) भी शामिल हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि, मोहम्मद शमी अपने भाई को किसी न किसी एक फ्रेंचाइजी के साथ जोड़ने का प्रयास कर सकते हैं।

बंगाल की टीम के लिए खेल चुके हैं मोहम्मद कैफ

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के छोटे भाई मोहम्मद कैफ ने बंगाल क्रिकेट टीम के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेला है। बंगाल के लिए खेलते हुए इन्होंने अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और कहा जा रहा है कि, इन्हें अगले घरेलू सीजन में भी जगह दी जा सकती है। हालांकि अभी तक मोहम्मद कैफ ने बंगाल के लिए सिर्फ 5 ही मैच खेल हैं और इसके साथ उनके नाम 4 विकेट भी दर्ज हैं।

इसे भी पढ़ें – 2 महीने पहले इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! रोहित-कोहली की छुट्टी, तो ऋषभ पंत समेत 3 खतरनाक खिलाड़ियों की वापसी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...