Mohammed Shami: टीम इंडिया (Team India) इस वक्त वर्ल्डकप (World Cup) जीतने से महज एक कदम की दूरी पर खड़ी है और इस कदम को आगे बढ़ाने के लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार योगदान दिया है। टीम इंडिया के बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज जहाँ बल्लेबाजी में ही मैच को विरोधियों से दूर ले जाते हैं तो वहीं दूसरी तरफ गेंदबाजी के दौरान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज विरोधियों की जड़ों को हिल कर रख देते हैं।
इस वर्ल्डकप में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को फ्रंट से लीड कर रहे हैं है और इस समय वो टूर्नामेंट के हाइएस्ट विकेट टेकर हैं। लेकिन एक दौर ऐसा था जब मोहम्मद शमी आत्महत्या करने के बारे में सोच रहे थे और उनकी पत्नी ने उनके ऊपर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। लेकिन मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने खुद कको कमजोर नहीं होने दिया और आज वो विश्व के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं।
आत्महत्या करने की सोच रहे थे Mohammed Shami
टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने लॉक डाउन के दौरान इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ अपनी आपबीती को साझा किया था। उस लाइव चैट में मोहम्मद शमी ने अपनी जिंदगी मे चल रही उथल पुथल को कप्तान और अपने समर्थकों के साथ साझा किया था।
उस लाइव चैट के दौरान मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने बताया था कि, उन दिनों मैं अपनी जिंदगी की परेशानियों से तंग हो चुका था और इसके साथ ही मुझे तरह तरह के ख्याल आते थे और कई मर्तबा मुझे यह भी ख्याल आया है कि, मैं सुसाइड कर लूँ।
मोहम्मद शमी ने लाइव चैट में बताया कि,
“जब मैंने डाउन फाल के बाद दोबारा क्रिकेट खेलने के बारे में विचार किया तो उस वक्त मुझे मेरे परिवार ने बहुत सपोर्ट किया है। अगर मेरा परिवार मेरे साथ नहीं होता तो मैं आत्महत्या कर चुका होता।”
वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं Mohammed Shami
इस वर्ल्डकप (World Cup) में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और वो हर एक मैच में टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण विकेट चटका रहे हैं। इस वर्ल्डकप में खेले गए 6 मैचों में मोहम्मद शमी ने 9.13 की बेहतरीन औसत और 5.01 के शानदार इकॉनमी रेट से 23 विकेट अपने नाम किए हैं। आगामी फाइनल मुकाबले में भी टीम इंडिया मोहम्मद शमी से इसी प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है।
इसे भी पढ़ें – टीम इंडिया को लगी बुरी नज़र, फाइनल मैच से पहले चोटिल हुए दो विस्फोटक बल्लेबाज, नहीं खेलेंगे अब महामुकबला