Mohammed Shami honored with Arjuna Award

भारतीय टीम के घातक गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इस पुरस्कार समारोह का आयोजन मंगलवार 9 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में किया गया और इस दौरान मोहम्मद शमी को सम्मानित किया गया है.

इस सम्मान को पाने के बाद से शमी और उनके परिवार के साथ-साथ उनके फैंस भी काफी ज्यादा खुश नज़र आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी भी व्यक्त करते हुए नज़र आ रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

अर्जुन अवॉर्ड पाने वाले 58वें क्रिकेटर बने शमी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोहम्मद शमी अर्जुन अवॉर्ड पाने वाले 58वें क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे पहले पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, रन मसीन विराट कोहली और गब्बर के नाम से फेमस शिखर धवन को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. आखिरी बार साल 2021 में शिखर धवन को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था और अब इस कड़ी में मोहम्मद शमी का नाम भी जूड़ गया है.

शमी को अर्जुन अवॉर्ड क्रिकेट के दुनिया में उनके असाधारण प्रदर्शन को देखकर दिया गया है विशेषकर साल 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान उनके प्रदर्शन ने उन्हें ये अवॉर्ड दिलाने में अहम भुमिका निभाई है. इस अवॉर्ड को पाने का सपना हर एक क्रिकेट खिलाड़ी देखता है और मोहम्मद शमी ने अपना ये सपना पूरा कर लिया है. वहीं मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड मिलने से क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर सेलीब्रेट कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो-

Advertisment
Advertisment

शानदार क्रिकेट करियर के मालिक हैं शमी

मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड मिलने के बाद से हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है और शमी इस तारीफ के काबिल भी हैं क्योंकि उन्होंने अपने करियर में अब तक भारतीय टीम के लिए काफी अहम भुमिका निभाई है. शमी के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अब तक 64 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसके 122 पारियों में 3.30 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 229 विकेट हासिल किया है.

वनडे में शमी ने अब तक 101 मुकाबले खेले हैं जिसके 100 पारियों में 5.55 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 195 विकेट हासिल किया है. टी-20 इंटरनेशनल में शमी ने अब तक केवल 23 मुकाबले खेले हैं जिसमें 8.94 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 24 विकेट हासिल किया है.

यह भी पढ़ें-11 जनवरी से पहले अचानक फैंस को मिली बुरी खबर, टीम इंडिया का उपकप्तान अफगानिस्तान टी20 सीरीज से हुआ बाहर

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki