Mohammed Shami

Mohammed Shami: अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान यह खिलाड़ी चोटिल हो गए थे। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद शमी (Mohammed Shami) भारतीय टीम से लंबे समय के लिए बाहर हो गए।

वहीं अब कई महीनों की प्रतीक्षा के बाद फैंस एक बार फिर 33 वर्षीय पेसर को मैदान पर खेलते हुए देख पाएंगे। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने दाएं हाथ के गेंदबाज को बुलावा भेजा है। आइए विस्तार से जानते हैं, कि उनकी कब वापसी होने वाली है।

Advertisment
Advertisment

Mohammed Shami की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी

Mohammed Shami

टीम इंडिया (Team India) इस साल बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। बांग्लादेशी टीम इस श्रृंखला के लिए भारत का दौरा करेगी। बीसीसीआई (BCCI) सितंबर-अक्टूबर महीने में इसका आयोजन करने वाली है। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की इस सीरीज के साथ वापसी हो रही है।

पिछले दिनों बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) ने सीनियर खिलाड़ियों को लेकर कहा था, कि वह बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली श्रृंखला से पेशेवर क्रिकेट में वापसी करेंगे। साथ ही खुद शमी ने बीते दिन अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा कर अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी। उन्होंने बताया कि वह बहुत जल्द मैदान पर एक्शन में दिखेंगे।

यहां देखें ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

अपनी गेंदबाजी का अभ्यास किया शुरु

एक बड़ी मीडिया संस्थान जिसका नाम न्यूज-18 है, ने दावा किया है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जल्द भारत की जर्सी पहने दिखेंगे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस पोस्ट में बताया गया है कि बांग्लादेश सीरीज के दौरान वह टीम की ओर से खेलते हुए दिख सकते हैं। इसको लेकर दाएं हाथ के घातक गेंदबाज ने अभ्यास शुरु कर दिया है।

जिम में जमकर बहा रहे हैं पसीना

जानकारी के लिए बता दें कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) एड़ी की चोट की समस्या से जूझ रहे थे। उन्होंने इंग्लैंड में जाकर अपनी सर्जरी भी करवाई थी। फिलहाल वह रिकवर कर रहे हैं। बीते दिन शमी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया था। इसमें वह जिम में पसीना बहाते हुए दिख रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली नहीं बल्कि इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप में खेल लिया अपना अंतिम मैच, अब कभी नहीं पहनेंगे ब्लू जर्सी