Mohammed Shami: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अपनी घातक गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों की नाक में दम करने वाले भारत के सबसे खतरनाक गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए एक्सीडेंट की खबर साझा की है। जिसमें उन्होंने कार के खाई में जाकर गिरने के बारे में भी बताया है। जिस वजह से सभी फैंस काफी चिंता में हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के साथ क्या हुआ है।
Mohammed Shami ने दी एक्सीडेंट की खबर
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अपनी घातक गेंदबाजी से विरोधी टीमों का जीना दुश्वार करने के बाद अब मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) छुट्टियों को मजा ले रहे हैं। इस दौरान वर्ल्ड कप के खत्म होने के साथ ही वह सबसे पहले अपने घर गए थे जो कि अमरोहा में स्थित है। इसके बाद अब वह नैनीताल घूमने जा रहे थे। जिस दौरान उन्होंने एक कार दुर्घटना की जानकारी साझा की है, जिसके बाद से ही सभी फैंस काफी चिंता में हैं।
हालांकि चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि शमी पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उनकी कार का नहीं बल्कि दूसरे किसी दूसरे की कार का एक्सीडेंट हुआ है। जिसमें कार चालक को शमी और उनके दोस्तों ने बचा लिया है।
शमी ने बचाई कार चालक की जान
दरअसल, वर्ल्ड कप के बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) छुट्टियां मनाने के लिए नैनीताल जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार के आगे चल रही कार पहाड़ी से नीचे गिर गई। जिसके तुरतं बाद ही शमी और उनके साथियों ने मिलकर उस कार चालक को सही सलामत बाहर निकाल लिया। इस बात की जानकारी शमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी।
कार दुर्घटना को लेकर शमी ने दी जानकारी
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कार दुर्घटना की जानकारी देते हुए दुर्घटना का शिकार हुए कार चालक को लेकर कहा कि वह काफी भाग्यशाली हैं कि उनकी कार मेरे कार के ठीक आगे थी और जैसे ही उनकी कार पहाड़ी से गिरी हमने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। शमी ने कहा,
“वह (कार चालक) बहुत भाग्यशाली हैं भगवान ने उन्हें दूसरा जीवन दिया, उनकी कार मेरे कार के ठीक सामने नैनीताल के पास पहाड़ी सड़क से नीचे गिर गई। हमने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।”