Mohammed Shami

Mohammed Shami: भारत के वनडे विश्व कप 2023 अभियान के अहम सदस्य रहे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पिछले कई महीनों से चोट की वजह से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि उन्होंने अपने एड़ी चोट की सर्जरी कराई है और इन दिनों रिहैब से गुजर रहे हैं और जल्द ही टीम इंडिया में वापसी के लिए प्रैक्टिस शुरू कर सकचे हैं।

टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं Mohammed Shami

Mohammed Shami
Mohammed Shami

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अगर टीम इंडिया में वापसी करते हैं, तो उन्हें टी20 टीम में जगह नहीं मिलेगी और संभव है कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सिर्फ टेस्ट मैचों के लिए ही टीम इंडिया में जगह दे सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद शमी इस समय 33 साल के हैं और तीनों फॉर्मेंट खेलना उनके लिए खतरे से खाली नहीं है और उनको फिर से चोट लग सकती है और वें टीम इंडिया से लंबे समय के लिए बाहर हो सकते हैं और साथ ही गंभीर चाहते हैं कि वनडे और टी20 में युवा खिलाड़ियों को मौका मिले।

Mohammed Shami कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

गौतम गंभीर अगर मोहम्मद शमी को सिर्फ एक फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट में मौका देते हैं, तो शमी जल्द ही वनडे और टी20 से संन्यास से ऐलान कर सकते हैं। हालांकि, मोहम्मद शमी टीम इंडिया के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अभियान का हिस्सा हो सकते हैं, जिसका आयोजन पाकिस्तान में होना है।

चूंकि, मोहम्मद शमी ने वनडे विश्व कप के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था और ऐसे में वनडे फॉर्मेट में खेले जाने चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें टीम का सदस्य बनाया जा सकता है और चैंपियंस ट्रॉफी के बाद शमी वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

टीम इंडिया में वापसी की तैयारियों में लगे शमी

मोहम्मद शमी इन दिनों टीम में वापसी की तैयारियों में लगे हुए है। वें अक्सर ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने रिहैब की तस्वीरें डालते हुए दिख जाते हैं। मोहम्मद शमी के फिट होने के बाद बंगाल की अपनी घरेलू टीम के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं और मोहम्मद शमी के साथ उनके छोटे भाई मोहम्मद कैफ भी बंगाल के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: अभिषेक नायर असिस्टेंट कोच तो टी दिलीप बने फील्डिंग कोच, 64 शतक लगाने वाले खिलाड़ी को जय शाह ने बनाया बल्लेबाजी कोच