Mohammed Shami

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बॉब्वे से पांच मैचों की टी20आई सीरीज खेलने के बाद श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) पर जाएगी। जहां टीम इंडिया को श्रीलंका (IND vs SL) के साथ तीन मैचों की टी20आई सीरीज (T20I Series) और तीन वनडे मैचोंकी श्रृंखला (ODI Series) खेलनी है।

इस सीरीज में संभव है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) टीम इंडिया के रेगुलर टी20आई (T20I) के कप्तान के नाम की घोषणा कर दें। इस सीरीज के साथ टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वापसी कर सकते हैं। मोहम्मद शमी इस सीरीज के बाद संन्यास की घोषणा भी कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

Mohammed Shami कर सकते हैं संन्यास की घोषणा

Mohammed Shami
Mohammed Shami

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे विश्व कप के चोट के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में तेज गेंदबाज शमी टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। वापसी करते ही शमी टी20आई सीरीज के दौरान ही टी20आई से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। टी20 विश्व कप की जीत के तुरंत बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के संन्यास के बाद मोहम्मद शमी टी20आई से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। बीसीसीआई शमी को इसके लिए श्रीलंका के खिलाफ टी20आई सीरीज में विदाई का मौका दे सकती है।

भारत बनाम श्रीलंका के सीरीज का कार्यक्रम

भारत क्रिकेट टीम 27 जुलाई से श्रीलंका दौरे का अपना पहला मैच खेलेगी। तीन मैचों टी20आई सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई, दूसरा मैच 28 जुलाई और तीसरा मैच 30 जुलाई को को खेला जाएगा। वहीं, वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 2 अगस्त, दूसरा मुकाबला चार अगस्त और वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा। इस दौरे के साथ टीम इंडिया के टी20आई में हार्दिक पांड्या के रूप में नियमित कप्तान मिल सकता है।

Rohit Sharma और Virat Kohli की वापसी

श्रीलंका दौरे पर दो अगस्त से शुरू हो रही वनडे सीरीज में टीम इंडिया के टी20 विश्व कप चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व विराट कोहली टी20आई से रिटायरमेंट लेने के बाद पहली बार मैदान पर दिख सकते हैं। इसके साथ ही टीम इंडिया के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी टी20आई से संन्यास के बाद पहली बार मैदान पर दिख सकते हैं। वहीं, वनडे सीरीज में शमी की भी वापसी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे के खिलाफ अंतिम 3 टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया में हुआ फेरबदल, अगरकर ने बाहर निकाले 3 खिलाड़ी, इन 15 नामों का हुआ ऐलान

Advertisment
Advertisment