भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए एशिया कप के फ़ाइनल में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) आउट ऑफ़ सिलेबस खिलाड़ी बनकर सामने आ गए। उन्होंने श्रीलंका के बल्लेबाजी की धज्जियाँ उड़ा दी। हालांकि, इस मैच में एक ऐसा वाकया भी देखने को मिला, जब सिराज की वजह से दो श्रीलंकाई लड़कियां फूट-फूटकर रोने लगी। उनका वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि भारत ने फ़ाइनल में श्रीलंका को हराकर आठवीं बार एशिया कप के खिलाब पर कब्जा जमाया है।
सिराज ने दो लड़कियों को रुला दिया
दरअसल, ये घटना 5.4 ओवर की है। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) गेंदबाजी कर रहे थे और उनके सामने थे, श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका। सिराज ने गेंद फेंकी, जिसपर शनाका ड्राइव की सोच रहे थे लेकिन सिराज ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। सिराज द्वारा पूरी तरह से सेटअप, इन सभी गेंदों को फुल और वाइड फेंका, लेकिन फिर इसे मध्य स्टंप पर पूरा धकेल दिया और देर से मूवमेंट प्राप्त किया।
शनाका गेंद को पढ़ नहीं पाए और गेंद सीधा स्टंप से जा टकराई। सिराज ने रोनाल्डो का जश्न मनाया, निश्चित रूप से वह दिन वह कभी आज का दिन नहीं भूलेंगे। हालांकि, इसी बीच कैमरा दर्शकों की तरफ गया तो देखा गया कि स्टेडियम में बैठीं दो लड़कियां रोने लगीं। उनका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Miya ji pic.twitter.com/DvaHZwsZgh
— Pappu Plumber (@tappumessi) September 17, 2023
मोहम्मद सिराज ने की घातक गेंदबाजी
गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने घातक गेंदबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने आज बता दिया कि क्यों कप्तान उन्हें हमेशा टीम में बैक करते हैं। सिराज ने आज कप्तान का भरोसा भी बनाए रखा और खतरनाक गेंदबाजी करते हुए एक नहीं बल्कि पूरे 6 विकेट हासिल किये। सिराज की गेंदबाजी को देखकर लग रहा था कि वो किसी पुराने जन्म का बदला निकाल रहे हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि भारत को ये जीत सिराज के 6 विकेट के दम पर मिली है। बता दें कि सिराज पूरे टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने कुल 10 विकेट हासिल किये।
मोहम्मद सिराज का करियर
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के करियर पर नजर डालें तो 2020 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। सिराज भारत के लिए अब तक 21 टेस्ट, 29 वनडे और 8 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने क्रमशः 59, 53 और 11 विकेट चटकाए हैं।