Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

मोहम्मद सिराज टी20 वर्ल्ड कप से बाहर! नहीं खेलेंगे टूर्नामेंट का एक भी मैच, वजह चौंकाने वाली

Mohammed Siraj

Mohammed Siraj : टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुने गए टीम स्क्वाड में तीसरे तेज गेंदबाज़ के तौर पर मौका दिया गया था. मोहम्मद सिराज को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के साथ तेज गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी सँभालने का मौका दिया गया था.

इसी बीच मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. जिसमें ऐसा माना जा रहा है कि मोहम्मद सिराज अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वाड से बाहर हो गए है और इस वजह से सिराज पूरे टूर्नामेंट में एक भी मुक़ाबला नहीं खेल पाएंगे.

मोहम्मद सिराज को नहीं मिलेगा प्लेइंग 11 में खेलने का मौका

Mohammed Siraj

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को सिलेक्शन कमेटी ने 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड में तो मौका दे दिया है लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में मोहम्मद सिराज को प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं देगी. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जगह टीम मैनेजमेंट प्लेइंग 11 में तेज गेंदबाज़ के तौर पर अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को मौका दे सकती है.

प्लेइंग 11 में सिराज की जगह अर्शदीप को मिलेगा मौका

टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग 11 में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम तय माना रहा है. जसप्रीत बुमराह के साथ बोलिंग डिपार्टमेंट में वैरायटी हासिल करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेइंग 11 में मोहम्मद सिराज की जगह पर अर्शदीप सिंह को मौका दे सकते है. अर्शदीप सिंह की बात करें तो टी20 फॉर्मेट में अर्शदीप सिंह के आंकड़े शानदार है. जिस वजह से टीम मैनेजमेंट सिराज से पहले अर्शदीप सिंह को वर्ल्ड कप मुक़ाबले में प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका दे सकती है.

IPL 2024 में बेहद ही औसतन रहा है सिराज का प्रदर्शन

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में मोहम्मद सिराज ने पूरे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 14 मुक़ाबले खेले थे. इन 14 मुक़ाबलों में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 33.07 की साधारण औसत और 9.19 की शानदार इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए केवल 15 विकेट हासिल किए थे. मोहम्मद सिराज ने द्वारा आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में किए गए साधारण प्रदर्शन के चलते भी टीम मैनेजमेंट चाहते हुए भी सिराज को प्लेइंग 11 में शामिल करने का फैसला नहीं कर सकती है.

यह भी पढ़े : टीम इंडिया के ओपनिंग की समस्या हुई खत्म, आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में रोहित के साथ ओपनिंग करेगा ये बल्लेबाज

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!