Posted inक्रिकेट (Cricket)

फ्लाइट में 4 घंटे की देरी होने से भड़के मोहम्मद सिराज, एयर इंडिया को सरेआम लगाई फटकार

फ्लाइट में 4 घंटे की देरी होने से भड़के Mohammed Siraj, एयर इंडिया को सरेआम लगाई फटकार

Mohammed Siraj angry on AIR India: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मैदान पर ज्यादा गुस्सा करते हुए नहीं देखा जाता है। मैदान के बाहर भी सिराज का नेचर काफी फनी माना जाता है और कई बार उन्हें मस्ती-मजाक करते हुए स्पॉट भी किया गया है। हालांकि, इस बार तेज गेंदबाज को जमकर गुस्सा आया है और उन्होंने खास चीज को लेकर अपनी भड़ास निकाली है।

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का गुस्सा एयर इंडिया पर निकला है, जिसकी फ्लाइट 4 घंटे देरी से रही। इसी वजह से सिराज काफी नाराज नजर आए और उन्होंने ट्वीट करते हुए पूरा मामला बताया।

गुवाहाटी से हैदराबाद के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट के लेट से होने भड़के Mohammed Siraj

फ्लाइट में 4 घंटे की देरी होने से भड़के Mohammed Siraj, एयर इंडिया को सरेआम लगाई फटकार

दरअसल, भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जो लगभग पूरे पांच दिन तक चला। इस मैच का अंत 26 नवंबर को हुआ और भारत को 408 रनों से एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी शामिल थे।

मैच खत्म होने के बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) हैदराबाद के लिए रवाना हुए, जहां उनका घर है लेकिन एयर इंडिया की फ्लाइट 4 घंटे की देरी से पहुंची। इसी वजह से सिराज को गुस्सा आया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,

“गुवाहाटी से हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान संख्या IX 2884 को 7.25 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन एयरलाइन की ओर से कोई सूचना नहीं मिली है और बार-बार संपर्क करने के बाद भी, उन्होंने बिना किसी उचित कारण के उड़ान में देरी कर दी है। यह वाकई निराशाजनक है और हर यात्री की यही आम शिकायत है। उड़ान 4 घंटे देरी से चल रही है और अभी तक कोई अपडेट नहीं मिलने से हम फँस गए हैं। एयरलाइन का सबसे बुरा अनुभव। मैं वाकई किसी को भी इस उड़ान से यात्रा करने की सलाह नहीं दूंगा, अगर वे कोई ठोस कदम नहीं उठा सकते।”

ऐसा प्रतीत होता है कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) फ्लाइट में देरी होने के कारण काफी ज्यादा नाराज हैं। इसी वजह से उन्होंने ट्वीट करते हुए अपनी भड़ास निकाली है। अब देखना होगा कि एयर इंडिया की तरफ से इस मामले में क्या सफाई दी जाती है।

IND vs SA टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन पर एक नजर

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज प्रदर्शन के लिहाज से उतनी खास नहीं रही। भारतीय परिस्थितियों में स्पिनर्स का ज्यादा बोलबाला रहता है। इसी वजह से सीरीज से पहले ही भारतीय तेज गेंदबाजों से ज्यादा कमाल की उम्मीद नहीं थी लेकिन जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता में अच्छा किया। वहीं विपक्षी पेसर मार्को जानसेन भी भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बने रहे।

हालांकि, मोहम्मद सिराज पूरी सीरीज में ऐसा नहीं कर पाए और उनको विकेट लेने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। सिराज ने सीरीज में 6 विकेट अपने नाम किए, जिसमें से 4 कोलकाता टेस्ट में आए और 2 गुवाहाटी टेस्ट में। अब सिराज कुछ समय बाद ही हमें मैदान पर नजर आएंगे, क्योंकि उनका चयन वनडे सीरीज के लिए नहीं हुआ है, जो 30 नवंबर से शुरू होनी है।

FAQs

एयर इंडिया पर मोहम्मद सिराज को गुस्सा क्यों आया?
एयर इंडिया पर मोहम्मद सिराज को गुस्सा फ्लाइट की देरी के कारण आया।
एयर इंडिया की फ्लाइट से मोहम्मद सिराज कहां जा रहे थे?
एयर इंडिया की फ्लाइट से मोहम्मद सिराज गुवाहाटी से हैदराबाद जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के साल 2026 का पूरा कार्यक्रम आया सामने, इंग्लैंड-न्यूजीलैंड जैसी तगड़ी टीमों से खेलेगा सीरीज

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!