this-veteran-from-pakistan-cricket-team-has-resigned-from-his-post-after-a-flop-show-in-world-cup-2023

Pakistan: वर्ल्ड कप 2023 में से 6 टीमें बाहर हो चुकी है। 4 टीमों ने आगे के दौर के लिए क्वालिफ़ाई किया है। जिनमें भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की टीमें हैं। जो 6 टीम बाहर हुई हैं उनमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और नीदरलैंड की टीमें शामिल हैं। वर्ल्ड कप में जिस टीम ने काफी निराश किया है उनमें से एक पाकिस्तान है। पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में कल 9 मुकाबले खेले हैं जिनमें 4 में जीत दर्ज की है ।

तो वहीं 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ये लगातार तीसरी बार है जब पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप की सेमी फाइनल में भी नहीं पहुँच पाई है। पाकिस्तान के वर्ल्ड कप से बाहर होते ही तय हो गया था कि अब पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ बड़ा होने वाला है। वर्ल्ड कप से बाहर होने के कुछ दिन बाद ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम से इस दिग्गज ने इस्तीफा दे दिया है।

Advertisment
Advertisment

Pakistan के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने दिया इस्तीफा

वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम से आया पहला इस्तीफा, अब होगा बड़ा खेल 1

वर्ल्ड कप 2023 है पाकिस्तान (Pakistan) के बाहर होने के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ गया है। पाकिस्तान क्रिकेट के तेज गेंदबाजी कोच साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।  2022 के T20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान टीम के साथ बतौर गेंदबाजी कोच जुड़े मोर्ने मोर्केल ने टीम पाकिस्तान के साथ वर्ल्ड कप 2023 के लिए खूब तैयारी की थी।

जैसी पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी थी उस पर मोर्ने मोर्केल जैसे कोच का साथ होना सोने पर सुहागा होता है। लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में ऐसा नहीं हो पाया टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया खास तौर पर टीम के तेज गेंदबाजों से जो टीम को उम्मीद थी उस पर वो खरे नहीं उतर पाए। इसी खराब प्रदर्शन के चलते पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया

अगला नंबर Pakistan के कप्तान बाबर आजम का!

पाकिस्तान क्रिकेट में अक्सर ऐसा होता रहा है कि टीम जब भी किसी बड़े टूर्नामेंट में खराब दर्शन करती है उसके बाद इस्तीफों की झड़ी लग जाती है।  या तो पद छीन लिए जाते हैं या फिर खुद ही इस्तीफे आने लगते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कायस लगाए जा रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम भी इस्तीफा दे सकते हैं। क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनकी कप्तानी से खुश नहीं है अगर वह इस्तीफा नहीं देते हैं तो हो सकता है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खुद उन्हें हटा दे और उनकी जगह किसी नए कप्तान को जिम्मेदारी सौंपे।

Also Read: रोहित-कोहली की छुट्टी, अफ्रीका ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! 5 युवा खिलाड़ियों का पहला विदेश दौरा

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.