Most Centuries in Test History
Most Centuries in Test History

Most Centuries in Test History: टेस्ट क्रिकेट, क्रिकेट का पारंपरिक और सबसे चुनौतीपूर्ण प्रारूप माना जाता है. हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में क्रिकेट के अन्य फॉर्मेट वनडे और T20 अधिक लोकप्रिय हो गए हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट को आज भी खेल के असली रूप में देखा जाता है.

इस प्रारूप में बल्लेबाजों को अपनी तकनीक, धैर्य और मानसिक दृढ़ता का प्रदर्शन करना होता है. टेस्ट में बल्लेबाजों की कड़ी परिक्षा होती है और क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में तीन अंकों के आंकड़े तक पहुंचना काफी मुश्किल होता है. टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है.

हालांकि, कुछ दिग्गज खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में इतने शतक बनाए हैं कि वे इतिहास में अमर हो गए हैं. महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है और दुनिया में केवल तीन बल्लेबाजों ने 40 से अधिक टेस्ट शतक बनाए हैं. तो चलिए, आपको टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों (Top-10 Most Centuries in Test History) के बारे में विस्तार में बताते हैं.

  1. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 34 शतक
Most Centuries in Test History: Mahela Jayawardene
Mahela Jayawardene

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. जयवर्धने ने अपने टेस्ट करियर में 34 शतक बनाए, जो उन्हें टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दसवें स्थान पर शुमार करती है.

उन्होंने अपने करियर में श्रीलंका के लिए 149 टेस्ट मैच खेले और 49.84 की औसत से 11,814 रन बनाए. जयवर्धने के नाम टेस्ट क्रिकेट में चौथा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (374) है, जो उन्होंने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलंबो में बनाया था. उनका टेस्ट क्रिकेट में योगदान न केवल श्रीलंका बल्कि विश्व क्रिकेट के लिए भी प्रेरणादायक है.

  1. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) – 34 शतक
Most Centuries in Test History: Brian Lara
Brian Lara

ब्रायन लारा (Brian Lara) की गिनती क्रिकेट इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में की जाती हैं, जो अपनी शानदार तकनीक, आक्रामकता और लंबे समय तक बल्लेबाजी करने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं. वेस्टइंडीज के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने करियर में 131 टेस्ट खेले और 52.88 की औसत से 11953 रन बनाए.

इस दौरान लारा ने 34 शतक बनाए और वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नौंवें स्थान पर काबिज हैं. ब्रायन लारा टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 400 रन का आंकड़ा छूने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. 400* रन की पारी (इंग्लैंड के खिलाफ) टेस्ट क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है.

  1. सुनील गावस्कर (भारत) – 34 शतक
Most Centuries in Test History: Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar

भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से न सिर्फ कई बड़े रिकॉर्ड बनाए बल्कि भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.

सुनील गावस्कर ने 1971 से 1987 के बीच 125 टेस्ट मैच खेले और 51.12 की औसत से 10,122 रन बनाए. उनके करियर में 34 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 236 नाबाद रहा. सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे. उन्होंने यह उपलब्धि उस दौर में हासिल की, जब क्रिकेट में दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों का दबदबा था.

  1. युनिस खान (पाकिस्तान) – 34 शतक
Most Centuries in Test History: Younis Khan
Younis Khan

युनिस खान (Younis Khan) पाकिस्तान के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं. वह पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 34 शतक बनाए, जो पाकिस्तान की ओर से अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है और वह इस लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं. उन्होंने अपने करियर में 118 टेस्ट खेले और 52.05 की औसत से 10099 रन बनाए. उनकी 313 रन की पारी (श्रीलंका के खिलाफ) पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारियों में से एक है.

  1. राहुल द्रविड़ (भारत) – 36 शतक
Most Centuries in Test History: Rahul Dravid
Rahul Dravid

“द वॉल” के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अपनी तकनीक और धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी क्षमता के लिए जाने जाते हैं. राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर आते हैं. उन्होंने अपने करियर में 36 शतक बनाए.

द्रविड़ ने 1996 से 2012 तक 164 टेस्ट खेले और 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 270 रहा. उनकी 180 रन की पारी (कोलकाता, 2001) क्रिकेट इतिहास के सबसे यादगार टेस्ट मैचों में से एक है.

  1. जो रूट (इंग्लैंड) – 36 शतक
Most Centuries in Test History: Joe Root
Joe Root

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) आधुनिक क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. 2021 से टेस्ट क्रिकेट में उनके लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन ने उन्हें इस प्रारूप में विश्व के शीर्ष बल्लेबाजों में स्थान दिलाया है.

जो रूट अपने टेस्ट करियर में अब तक 36 शतक लगा चुके हैं और वह क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में शतक बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर आते हैं. उन्होंने 152 टेस्ट मैचों में 50.85 की औसत से 12918 रन बनाए हैं, जिसमें 64 अर्धशतक भी शामिल है. जो रूट इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक और रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

  1. कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 38 शतक
Most Centuries in Test History: Kumar Sangakkara
Kumar Sangakkara

कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. श्रीलंकाई बल्लेबाज ने अपने पूरे करियर में 38 टेस्ट शतक बनाए और वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं.

उन्होंने 2000 से 2015 के बीच 134 टेस्ट खेले 57.40 की औसत से 12400 रन बनाए. संगकारा ने अपने करियर में 11 दोहरे शतक बनाए, जो डॉन ब्रैडमैन (12) के बाद दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. यह उपलब्धि उन्हें टेस्ट क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शुमार करती है.

  1. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 41 शतक
Most Centuries in Test History: Ricky Ponting
Ricky Ponting

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है. उन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 2003 और 2007 क्रिकेट विश्व कप का खिताब जीताया था. कुशल कप्तानी क्षमता के साथ-साथ रिकी पोंटिंग एक शानदार बल्लेबाज भी हैं और उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 41 शतक जमाए. उन्होंने 287 पारियों में 58.72 की स्ट्राइक रेट और 51.85 की औसत से 13378 रन बनाए. पोंटिंग की कप्तानी और बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण उन्हें अब तक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में गिना जाता हैं.

  1. जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 45 शतक
Most Centuries in Test History: Jacques Kallis
Jacques Kallis

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) को क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर माना जाता है. वह न केवल गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी में भी मास्टर थे. जैक्स कैलिस 45 टेस्ट शतकों के साथ, सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

उन्होंने अपने करियर में 166 टेस्ट खेले और 55.37 की औसत से 45 शतकों के साथ 13,289 रन बनाए. इसके अलावा, कैलिस ने गेंदबाजी में भी 292 टेस्ट विकेट लिए, जो उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाता है.

  1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 51 शतक
Most Centuries in Test History: Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

“क्रिकेट के भगवान” कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. मास्टर-ब्लास्टर ने अपने 24 साल लंबे करियर में रिकॉर्ड 51 टेस्ट शतक बनाए, जो उन्हें इस खेल में अब तक का सबसे महान बल्लेबाज बनाता है.

उन्होंने लगभग हर बड़े क्रिकेटिंग देश के खिलाफ उनके घर और बाहर शानदार शतक जड़े हैं. सचिन ने 1989 से 2013 के बीच अपने करियर में 200 टेस्ट खेले और 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए. वह टेस्ट में सबसे अधिक अर्धशतक (68) और रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी 241 रनों की नाबाद पारी, टेस्ट क्रिकेट में उनकी यादगार पारियों में से एक है.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट (Top-10 Most Hundreds in Test History):

रैंक खिलाड़ी अवधि मैच पारी रन उच्चतम स्कोर शतक
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) 1999-2013 200 329 15921 248* 51
2. जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) 1995-2013 166 280 13289 224 45
3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 1995-2012 168 287 13378 257 41
4. कुमार संगकारा (श्रीलंका) 2000-2015 134 233 12400 319 38
5. जो रूट (इंग्लैंड) 2012-2024 152* 278 12918 262 36
6. राहुल द्रविड़ (भारत) 2012-2014 164 286 13288 270 36
7. यूनुस खान (पाकिस्तान) 2000-2017 118 213 10099 313 34
8. सुनील गावस्कर (भारत) 1971-1987 125 214 10122 236* 34
9. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) 1990-2006 131 232 11953 400* 34
10. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) 1997-2014 149 252 11814 374 34

ये भी पढें:IND vs ENG: जिम्बाब्वे-नेपाल से खेलने लायक नहीं था ये खिलाड़ी, लेकिन कप्तान सूर्या ने खिला दी पूरी टी20 सीरीज