Most Runs in IPL History
Most Runs in IPL History

Most Runs in IPL History: दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जहां एक बार फिर विश्व के दिग्गज बल्लेबाज अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे. आईपीएल ने 2008 से क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबलों और यादगार पलों का अनुभव कराया है. इस लीग ने अनगिनत क्रिकेटरों को पहचान दी है और बीते 17 सालों के इतिहास में कई रिकॉर्ड बने और टूटे. कई बल्लेबाजों ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से दर्शकों का दिल जीता है. 

कई बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने आईपीएल में रन बनाने की कला को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. भारत के दिग्गज बल्लेबाज और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं.

कोहली के अलावा, कई भारतीय बल्लेबाजों ने अपने रनों की बारिश से फैंस का दिल जीता है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दो दिग्गज खिलाड़ियों का नाम भी शामिल हैं. तो आइए, आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 दिग्गज बल्लेबाजों (Top-10 Most Runs in IPL History) पर एक नजर डालते हैं.

  1. दिनेश कार्तिक – 4842 रन
Most Runs in IPL History: Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

भारत के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को आईपीएल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. कार्तिक ने 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की ओर से खेलते हुए अपना आईपीएल करियर शुरू किया.

इसके बाद उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का भी प्रतिनिधित्व किया. हालांकि, 2024 में दिनेश कार्तिक ने आईपीएल से संन्यास ले लिया. कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर में 257 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 26.31 की औसत और 135.36 की स्ट्राइक रेट से कुल 4952 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 22 अर्धशतक निकले.  हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ आईपीएल स्कोर 97* रन है. 

  1. रॉबिन उथप्पा – 4952 रन
Most Runs in IPL History: Robin Uthappa
Robin Uthappa

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने 2008 में मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पुणे वॉरियर्स इंडिया, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया.

उथप्पा ने अपने आईपीएल करियर में 205 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 27.51 की औसत और 130.35 की स्ट्राइक रेट से कुल 4952 रन बनाए थे, जिसमें 27 अर्धशतक शामिल थे. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 88 रन रहा. उथप्पा ने 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी.

  1. क्रिस गेल – 4965 रन
Most Runs in IPL History: Chris Gayle
Chris Gayle

“यूनिवर्स बॉस” के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 2009 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था. बाद में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब का भी प्रतिनिधित्व किया.

गेल ने अपने आईपीएल करियर में 142 मैचों में 39.72 की औसत और 148.96 की स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने 4965 रन बनाए. गेल के नाम आईपीएल में 6 शतक और 31 अर्धशतक हैं. उनकी 175* रनों की पारी (2013) आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है.

  1. एबी डी विलियर्स – 5162 रन
Most Runs in IPL History: AB de Villiers
AB de Villiers

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की. 2011 में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल हुए और 2021 में इसी टीम के लिए आखिरी मैच खेला.

उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 184 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 39.7 की औसत और 151.68 की स्ट्राइक रेट से 5162 रन बनाए. इसमें 3 शतक और 40 अर्धशतक शामिल हैं. डी विलियर्स की 360-डिग्री बल्लेबाजी शैली और क्लच मैचों में उनकी परफॉर्मेंस ने उन्हें आरसीबी का अभिन्न हिस्सा बनाया.

  1. एमएस धोनी – 5243 रन
Most Runs in IPL History: MS Dhoni
MS Dhoni

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के “थाला” एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 2008 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी और वह अब भी इसी टीम का हिस्सा हैं. हालांकि, सीएसके के बैन होने के बाद, वह 2016 और 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए खेले.

धोनी ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 264 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 39.12 की औसत और 137.53 की स्ट्राइक रेट से कुल 5082 रन बनाए हैं. धोनी ने आईपीएल में 24 अर्धशतक लगाए हैं और उनकी कप्तानी में सीएसके ने चार बार खिताब जीता है. उनकी फिनिशिंग क्षमता और कप्तानी उन्हें लीग का सबसे बड़ा चेहरा बनाती है.

  1. सुरेश रैना – 5528 रन
Most Runs in IPL History: Suresh Raina
Suresh Raina

“मिस्टर आईपीएल” के नाम से मशहूर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपने आईपीएल सफर की शुरुआत की और 2021 में इसी टीम के लिए अपना आखिरी आईपीएल मैच भी खेला. हालांकि, सीएसके के बैन के दौरान उन्होंने 2016 और 2017 में गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व किया.

रैना ने अपने आईपीएल करियर में 205 मुकाबलों में 32.51 की औसत और 136.73 की स्ट्राइक रेट से कुल 5528 रन बनाए. उनके नाम 1 शतक और 39 अर्धशतक हैं. रैना ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी प्रदर्शन से सीएसके को कई मैचों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

  1. डेविड वॉर्नर – 6565 रन
Most Runs in IPL History: David Warner
David Warner

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने 2009 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था. 2014 से 2021 तक वह सनराइजर्स हैदराबाद के प्रमुख खिलाड़ी रहे. 2022 आईपीएल की मेगा नीलामी में उन्हें एक बार फिर से दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा.

वॉर्नर ने आईपीएल में अब तक कुल 184 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 41.53 की औसत और 139.31 की स्ट्राइक रेट से कुल 6565 रन बनाए हैं. इस दौरान वॉर्नर ने 4 शतक और 62 अर्धशतक भी जड़े. उनकी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में आईपीएल खिताब जीता था.

  1. रोहित शर्मा – 6628 रन
Most Runs in IPL History: Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड पांच बार खिताब जीता है. “हिटमैन” के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने 2008 में डेक्कन चार्जर्स के साथ आईपीएल की शुरुआत की थी.

2011 में मुंबई इंडियंस से जुड़ने के बाद वह टीम के लिए प्रमुख खिलाड़ी और फिर कप्तान बन गए. वह अब भी इसी टीम का हिस्सा हैं. रोहित शर्मा ने अब तक आईपीएल में 257 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.72 की औसत और 131.77 की स्ट्राइक रेट से 6628 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 51 अर्धशतकिय पारी भी शामिल हैं.

  1. शिखर धवन – 6769 रन
Most Runs in IPL History: Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

“गब्बर” के नाम से प्रसिद्ध भारत के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. धवन ने आईपीएल के पहले सीजन से ही अपनी छाप छोड़ी और 2008 से लेकर अब तक दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व किया.

हालांकि, शिखर धवन ने 2024 में आईपीएल से संन्यास ले लिया. धवन ने अपने आईपीएल करियर में 222 मैचों में 35.25 की औसत एवं 127.14 की स्ट्राइक रेट से कुल 6617 रन बनाए हैं, जिनमें 2 शतक और 51 अर्धशतक शामिल हैं.

  1. विराट कोहली – 8004 रन
Most Runs in IPL History: Virat Kohli
Virat Kohli

भारतीय पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. कोहली आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम के साथ जुड़े हुए हैं. उन्होंने पूरे करियर में एक ही टीम का प्रतिनिधित्व किया है.

“रन मशीन” कोहली ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 252 मैचों में 38.66 की औसत एवं 131.97 की स्ट्राइक रेट से 8004 रन बनाए हैं. किंग कोहली आईपीएल 7000 और 8000 रन बनाने वाले एकलौते खिलाड़ी हैं. कोहली के नाम आईपीएल 8 शतक और 55 अर्धशतक हैं. 

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज (Top-10 Most Runs in IPL History):

रैंक बल्लेबाज अवधि रन  मैच औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक
1. विराट कोहली 2008-2024 8004 252 38.66 131.97 8 55
2. शिखर धवन 2008-2024 6769 222 35.25 127.14 2 51
3. डेविड वॉर्नर 2009-2024 6628 257 29.72 131.14 2 43
4. रोहित शर्मा 2008-2024 6565 184 40.52 139.77 4 62
5. सुरेश रैना 2008-2021 5528 205 32.51 136.73 1 39
6. महेंद्र सिंह धोनी 2008-2024 5243 264 39.12 137.53 24
7. एबी डी विलियर्स 2008-2021 5162 184 39.70 151.68 3 40
8. क्रिस गेल 2009-2021 4965 142 39.72 148.96 6 31
9. रॉबिन उथप्पा 2008-2022 4952 205 27.51 130.35 27
10. दिनेश कार्तिक 2008-2024 4842 257 26.31 135.36 32

ये भी पढें: चैंपियंस ट्रॉफी भारतीय फैंस पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, 1-2 नहीं पूरे 5 स्टार भारतीय खिलाड़ी चल रहे चोटिल