Most Runs in Test History
Most Runs in Test History

Most Runs in Test History: टेस्ट क्रिकेट, क्रिकेट का सबसे पुराना और कठिन प्रारूप है, जहां खिलाड़ियों को अपनी कड़ी मेहनत और तकनीकी कौशल को साबित करना होता है. इस लंबे और चुनौतीपूर्ण प्रारूप में बहुत ही कम बल्लेबाजों ने सफलता हासिल की है, क्योंकि टेस्ट मैचों में रन बनाना आसान नहीं होता.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाकर यह उपलब्धि अपने नाम किया है. हालांकि, सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत मुश्किल है, लेकिन अभी भी कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं जो इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. तो आइए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों (Top-10 Most Runs in Test History) के बारे में.

10. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 11,814 रन

Most Runs in Test History: Mahela Jayawardene
Mahela Jayawardene

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं. जयवर्धने उन चुनिंदा दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में 11,000 से अधिक रन बनाए. महेला जयवर्धने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दसवें स्थान पर काबिज हैं.

हालांकि, वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पांचवें स्थान पर आते हैं. 1997 से 2014 तक अपने शानदार करियर में महेला ने श्रीलंका के लिए सर्वाधिक 149 टेस्ट मैच खेले और 49.84 की औसत से 11,814 रन बनाए.

उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 374 रन है, जो टेस्ट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है. इस दौरान उन्होंने 34 शतक और 50 अर्धशतक भी लगाए. महत्वपूर्ण मैचों में शानदार प्रदर्शन के कारण जयवर्धने टेस्ट इतिहास के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में गिने जाते हैं.

9. शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज)- 11,867 रन

Most Runs in Test History: Shivnarine Chanderpaul
Shivnarine Chanderpaul

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान शिवनारायण चंद्रपॉल (Shivnarine Chanderpaul) अपने दौर के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. चंद्रपॉल वेस्टइंडीज के दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 1994 से 2015 के बीच 164 टेस्ट मैच खेले और 51.37 की औसत से 11,867 रन बनाए, जिसमें 30 शानदार शतक भी शामिल हैं.

चंद्रपॉल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में नौवें स्थान पर हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 203* रन है, जो उन्होंने दो बार 2005 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और फिर 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था. अपने लंबे करियर में, चंद्रपॉल ने वेस्टइंडीज के लिए कई यादगार पारियां खेलीं और टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर जीत दिलाई.

8. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) – 11,953 रन

Most Runs in Test History: Brian Lara
Brian Lara

वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (Brian Lara) को क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. ब्रायन लारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में आठवें स्थान पर हैं. लारा ने 1990 से 2007 के बीच अपने करियर में 131 टेस्ट खेले और 52.88 की औसत से कुल 11,953 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 34 शतक और 48 अर्धशतक जमाए.

ब्रायन लारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 400* रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. उन्होंने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगुआ टेस्ट में नाबाद 400 रन बनाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. यह टेस्ट क्रिकेट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है, जो अब भी कायम है. 2012 में लारा को आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया. ब्रायन लारा न सिर्फ वेस्टइंडीज, बल्कि पूरे विश्व क्रिकेट के लिए एक आदर्श हैं.

7. कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 12,400 रन

Most Runs in Test History: Kumar Sangakkara
Kumar Sangakkara

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकिपर-बल्लेबाज कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) को टेस्ट क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. संगकारा ने 2000 से लेकर 2015 तक अपने टेस्ट करियर में 134 टेस्ट मैचों में 57.40 की औसत से 12,400 रन बनाए, जो उन्हें टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सातवें स्थान पर शामिल करता है.

उनके नाम 38 शतक और 52 अर्धशतक हैं. टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 319 रन है, जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2014 में बनाया था. संगकारा टेस्ट क्रिकेट में 11 डबल शतक लगाने वाले डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं. 2009-2011 के बीच उन्होंने श्रीलंकाई टेस्ट टीम की कप्तानी भी की. इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई यादगार पारियां खेली हैं और कई बार टीम को जीत दिलाई है.

6. एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड) – 12,472 रन

Most Runs in Test History: Alastair Cook
Alastair Cook

एलिस्टेयर कुक (Alastair Cook), इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी तकनीक और धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी से इंग्लैंड टेस्ट टीम के लिए अद्वितीय योगदान दिया है.

वह टेस्ट प्रारूप में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे स्थान पर आते हैं. कुक ने 2006 से 2018 तक अपने शानदार करियर में 161 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 45.35 की औसत से 12,472 रन बनाए, जिसमें 33 शतक और 57 अर्धशतक शामिल हैं.

उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 294 रन है, जो उन्होंने 2011 में एजबेस्टन में भारत के खिलाफ बनाया था. एलिस्टेयर कुक के नाम एक ही टीम के लिए लगातार सबसे अधिक टेस्ट मैच (159) खेलने का विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज है. 2011 में उन्हें आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया था.

5. जो रूट (इंग्लैंड) – 12,972 रन

Most Runs in Test History: Joe Root
Joe Root

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root), मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. जो रूट ने 2012 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और उन्होंने अब तक 152 टेस्ट में 50.87 की औसत से 12,972* रन बनाए हैं. उनके नाम टेस्ट में 36 शतक और 65 अर्धशतक हैं. उनकी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी 262 रन है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेली थी.

2021 में रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 1,708 रन बनाए, जो एक कैलेंडर वर्ष में इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन हैं. इस दौरान उन्होंने श्रीलंका, भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ शतक जड़ा था. जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर आते हैं. हालांकि, उनका करियर अभी भी जारी है और वह जल्द ही इस सूची में और भी ऊपर चढ़ सकते हैं.

4. राहुल द्रविड़ (भारत) – 13,288 रन

Most Runs in Test History: Rahul Dravid
Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid), भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं. उनकी तकनीकी बल्लेबाजी, धैर्य और मानसिक दृढ़ता के कारण उन्हें “द वॉल” भी कहा जाता है. राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं.

द्रविड़ ने 1996 से 2012 के बीच अपने टेस्ट करियर में 164 मैच खेले और 52.31 की औसत से 13,288 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 36 शतक और 63 अर्धशतक जमाए. उनकी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी 270 रन है, जो उन्होंने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में बनाई थी.

उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 54 बार 100+ रन की पार्टनरशिप की. राहुल द्रविड़ उन कुछ बल्लेबाजों में से एक हैं जिन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं.

3. जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 13,289 रन

Most Runs in Test History: Jacques Kallis
Jacques Kallis

दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) को विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से क्रिकेट के सभी प्रारूपों में अपना लोहा मनवाया है. कैलिस ने अपने टेस्ट करियर में 166 मैचों की 314 पारियों में 55.37 की औसत से 13,289 रन बनाए, जिसमें 45 शतक और 59 अर्धशतक शामिल हैं.

वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर काबिज हैं. कैलिस का टेस्ट में अपना सर्वोच्च स्कोर 224 रन है, जो उन्होंने 2012 में न्यूलैंड्स में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था.

कैलिस एक बेहतरीन बल्लेबाज के साथ-साथ एक खतरनाक गेंदबाज भी थे और उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 292 विकेट झटके. उनके ऑलराउंड प्रदर्शन ने उन्हें क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में शामिल किया.

2. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 13,378 रन

Most Runs in Test History: Ricky Ponting
Ricky Ponting

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) टेस्ट क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में गिने जाते है. पोंटिंग ने 168 टेस्ट मैचों में 51.85 की औसत से 13,378 रन बनाए, जिसमें 41 शतक और 62 अर्धशतक शामिल हैं.

रिकी पोंटिंग टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वह बतौर कप्तान 10,000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. उनकी सर्वोच्च टेस्ट पारी 257 रन है, जो उन्होंने 2003 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के खिलाफ खेली थी.

पोंटिंग ने 1995 से 2012 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला और वे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्वर्णिम युग का एक अहम हिस्सा रहे. उन्होंने 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 15,921 रन

Most Runs in Test History: Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. उन्हें “क्रिकेट का भगवान” भी कहा जाता है. सचिन ने अपने 24 साल के करियर के दौरान 200 टेस्ट मैचों में 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए. उनके नाम टेस्ट में 51 शतक और 68 अर्धशतक हैं.

उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 248* रहा, जो उन्होंने 2004 में ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था. तेंदुलकर का टेस्ट करियर 1989 में शुरू हुआ था और 2013 में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

सचिन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक (51) लगाने वाले बल्लेबाज हैं. वह 22 साल की उम्र में, 5000 टेस्ट रन पूरे करने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज हैं. उनका रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड़ सका और आज भी यह चुनौतीपूर्ण है. सचिन तेंदुलकर न केवल भारतीय क्रिकेट के लिए, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए एक प्रेरणा स्रोत रहे हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट (Top-10 Batsmen Most runs in Test History):

रैंक खिलाड़ी टीम अवधि मैच पारी रन सर्वोच्च स्कोर शतक अर्धशतक
1. सचिन तेंदुलकर भारत 1989-2013 200 329 15921 248* 51 68
2. रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 1995-2012 168 287 13378 257 41 62
3. जैक्स कैलिस दक्षिण अफ़्रीका 1995-2013 166 280 13289 224 45 58
4. राहुल द्रविड़ भारत 1996-2012 164 286 13288 270 36 63
5. जो रूट इंग्लैंड 2012-2024 152 278 12972 262 35 65
6. एलिस्टेयर कुक इंग्लैंड 2006-2018 161 291 12472 294 33 57
7. कुमार संगकारा श्रीलंका 2000-2015 134 233 12400 319 38 52
8. ब्रायन लारा वेस्ट इंडीज 1990-2006 131 232 11953 400* 34 48
9. शिवनारायण चंद्रपॉल वेस्ट इंडीज 1994-2015 164 280 11867 203* 30 66
10. महेला जयवर्धने श्रीलंका 1997-2014 149 252 11814 374 34 50

ये भी पढें: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत की कप्तानी छोड़ेंगे रोहित शर्मा! उसके बाद ये खिलाड़ी संभालेगा जिम्मेदारी