Most Sixes in Test History
Most Sixes in Test History

Most Sixes in Test History: टेस्ट क्रिकेट को हमेशा से एक ऐसा खेल माना जाता है जिसमें तकनीक और धैर्य सबसे जरूरी होता है. रेड बॉल फॉर्मेट बल्लेबाजों के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण माना गया है, जहां बल्लेबाजों को अपनी एकाग्रता और मानसिक दृढ़ता का प्रदर्शन करना होता है. टेस्ट मैचों में एक बल्लेबाज अपने धैर्य का परिचय देते हुए बहुत ही धीरे-धीरे रन बनाता है.

इस दौरान चौके तो खूब लगते हैं, लेकिन छक्के कभी-कभार ही देखने को मिलते हैं. हालांकि, कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हुए हैं जिन्होंने इस पारंपरिक प्रारूप में आक्रामकता का तड़का लगाते हुए छक्के लगाने में महारत हासिल की. 

टेस्ट क्रिकेट में छक्का लगाना आसान नहीं होता, क्योंकि इसमें गेंदबाजों को पिच से मदद मिलती है और फील्डिंग भी सख्त होती है. इसके बावजूद, कई बल्लेबाजों ने बेखौफ तरीके से लंबे-लंबे छक्के लगाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. तो चलिए, हम आपको बताते हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों (Top- 10 Most Sixes in Test History) के बारे में. 

  1. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) – 88 छक्के
Most Sixes in Test History: Brain Lara
Brain Lara

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा (Brain Lara) को क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. लारा ने अपनी तकनीक और आक्रामक बल्लेबाजी से टेस्ट क्रिकेट में कई शानदार पारियां खेलीं और कई बड़े रिकॉर्ड स्थापित किए. ब्रायन लारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दसवें स्थान पर काबिज हैं.

उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 88 छक्के लगाए थे. लारा ने 131 टेस्ट मैचों में 34 शतक और 48 अर्धशतकों की मदद से 11953 रन बनाए. ब्रायन लारा ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में 400 रन बनाए थे, जो टेस्ट क्रिकेट में सबसे लंबा व्यक्तिगत स्कोर था और अब भी यह रिकॉर्ड कायम है.

  1. एंजोलो मैथ्यूज (श्रीलंका) – 88 छक्के
Most Sixes in Test History: Angelo Mathews
Angelo Mathews

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर एंजोलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह निचले क्रम में आकर बड़े शॉट्स लगाते और छक्के लगाकर मैचों का रुख बदल देते थे.

एंजोलो मैथ्यूज ने अपने टेस्ट करियर में 88 छक्के लगाए और वह टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नौवें स्थान पर आते हैं. उन्होंने अपने करियर में 116 टेस्ट मैचों में 8042 रन बनाए, जिसमें 16 शतक और 44 अर्धशतक शामिल थे. वह टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं.

  1. रोहित शर्मा (भारत) – 88 छक्के
Most Sixes in Test History: Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. “हिटमैन” के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से छक्कों की बरसात की है.

उन्होंने अब तक 66 टेस्ट मैचों में 88 छक्के लगाए हैं और वह इस प्रारूप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में आठवें स्थान पर आते हैं. रोहित शर्मा भारत के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे तेज 1,000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं. बतौर कप्तान उन्होंने भारतीय टीम को कई अहम मुकाबलों में जीत दिलाई है.

  1. वीरेंद्र सहवाग (भारत) – 91 छक्के
Most Sixes in Test History: Virendra Sehwag
Virendra Sehwag

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) की गिनती टेस्ट क्रिकेट में सबसे आक्रामक ओपनर्स में की जाती है. वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर में खेले 104 टेस्ट मैचों में 91 छक्के लगाए और वह टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में सातवें नंबर पर आते हैं.

हालांकि, सहवाग भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. “मुल्तान के सुल्तान” के नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग ने 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ उनकी 319 रनों की पारी में 21 छक्के शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट और बेखौफ खेलने का अंदाज उन्हें खास बनाती है.

  1. जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 97 छक्के
Most Sixes in Test History: Jacques Kallis
Jacques Kallis

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर आते हैं. कैलिस ने अपने टेस्ट करियर में 97 छक्‍के जड़े. उन्‍होंने 166 टेस्‍ट मैचों में 45 शतक और 58 अर्धशतक की मदद से 13289 रन बनाए. जैक्स कैलिस अपने समय के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर माने जाते हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10,000+ रन और 200+ विकेट का आंकड़ा पार किया.

  1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 98 छक्के
Most Sixes in Test History: Chris Gayle
Chris Gayle

“यूनिवर्स बॉस” के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल (Chris Gayle) को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. टेस्ट क्रिकेट में भी क्रिस गेल ने 98 छक्के लगाए हैं और वह इस प्रारूप में सबसे ज्‍यादा छक्के लगाने के मामले में पांचवें स्‍थान पर काबिज हैं.

अपने करियर में उन्होंने 103 टेस्‍ट में 15 शतक और 37 अर्धशतकों की मदद से 7214 रन बनाए. 333 रनों की उनकी ऐतिहासिक पारी में उन्होंने बड़े-बड़े छक्के लगाकर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं थी. 

  1. टिम साउथी (न्यूजीलैंड) – 98 छक्के
Most Sixes in Test History: Tim Southee
Tim Southee

टिम साउथी (Tim Southee), न्यूजीलैंड के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक हैं. हालांकि, साउथी न सिर्फ अपनी गेंदबाजी, बल्कि बल्ले से अपने आक्रामक शॉट्स के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में छक्कों के मामले में दिग्गज बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ दिया है. टिम साउथी टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में चौथे स्थान पर हैं और अब तक उन्होंने 107 टेस्ट मैचों में 98 छक्के लगाए हैं.

2008 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट मैच में साउथी ने 77* रन की पारी खेलते हुए 9 छक्के लगाए थे. उनके नाम टेस्ट में 389 विकेट भी हैं. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और जोखिम लेने की क्षमता उन्हें निचले क्रम के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक बनाती है. 

  1. एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया) – 100 छक्के
Most Sixes in Test History: Adam Gilchrist
Adam Gilchrist

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) टेस्ट क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे. गिलक्रिस्ट ने अपने टेस्ट करियर में 100 छक्‍के जड़े और वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वालों की फेहरिस्‍त में तीसरे स्‍थान पर हैं.

बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने अपने करियर में 96 टेस्ट मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 17 शतक और 26 अर्धशतकों की मदद से 5570 रन बनाए. गिलक्रिस्ट का स्ट्राइक रेट और छक्के लगाने की क्षमता उन्हें बाकी बल्लेबाजों से अलग बनाती है. 

  1. ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड) – 107 छक्के
Most Sixes in Test History: Brendon McCullum
Brendon McCullum

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम (Brndon Mcculluam) टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज हैं. उन्होंने अपने करियर में 107 छक्के लगाए. मैकुलम अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे.

उनकी सबसे यादगार टेस्ट पारी 2014 में भारत के खिलाफ 302 रनों की थी, जिसमें उन्होंने कई लंबे छक्के लगाए. उन्होंने अपने करियर में 12 शतक और 31 अर्धशतकों की मदद से 9989 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट उन्हें टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज खिलाड़ियों में से एक बनाता है.

  1. बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) – 133 छक्के
Brendon McCullum: Ben Stokes
Ben Stokes

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के नाम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. स्टोकस ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और कप्तानी कौशल से टेस्ट क्रिकेट में एक अलग पहचान बनाई है. स्टोक्स ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 133 छक्के लगा चुके हैं और उनका करियर अभी भी जारी है.

उन्होंने 2022 में 26 छक्के लगाकर इंग्लैंड के लिए इतिहास रचा था. बता दें कि, स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने ‘बैज़बॉल’ की रणनीति अपनाई, जिससे टेस्ट क्रिकेट में नया रोमांच आया. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में से भी एक हैं. 

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट (Top-10 Batsmen Most Sixes in Test History):

रैंक खिलाड़ी  टीम अवधि मैच पारी छक्का सर्वश्रेष्ठ स्कोर
1. बेन स्टोक्स इंग्लैंड 2013-2024 110* 197 133 258
2. ब्रेंडन मैक्कुलम न्यूज़ीलैंड 2004-2016 101 176 107 302
3. एडम गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया 1999-2008 96 137 100 204*
4. टिम साउथी न्यूज़ीलैंड 2008-2024 107* 182 98 77*
5. क्रिस गेल वेस्टइंडीज 2000-2014 103 182 98 333
6. जैक्स कैलिस दक्षिण अफ़्रीका 1995-2013 166 280 97 224
7. वीरेंद्र सहवाग भारत 2001-2013 104 180 91 319
8. रोहित शर्मा भारत 2013-2024 66* 113 88 212
9. एंजोलो मैथ्यूज श्रीलंका 2009-2024 116 206 88 200*
10. ब्रायन लारा वेस्टइंडीज 1990-2006 131 232 88 400*

ये भी पढें: इंग्लैंड टी20 सीरीज खत्म होते ही इस भारतीय खिलाड़ी का करियर हुआ खत्म, अब शायद ही पहने कभी T20 जर्सी