Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टीम इंडिया का सबसे बड़ा सेटिंगबाज है ये खिलाड़ी, पिछले 15 साल से बैटिंग में हो रहा फ्लॉप, फिर भी मेहरबान हैं चयनकर्ता

Team India

Team India: भारत के लिए इस समय सबसे बड़ी चुनौती है, आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतना। पिछली बार इस टीम ने साल 2007 में पहली बार इस फॉर्मैट का चैंपियनशिप जीता था। हालांकि इसके बाद टीम इंडिया (Team India) एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत सकी है।

इस दफा भी उनका जीतना मुश्किल लग रहा है। दरअसल टीम में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के रूप में एक कमजोर कड़ी है। टी20 विश्व कप में इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड बद से भी बदतर रहा है। आइए विस्तार से उनके प्रदर्शन पर जरा नजर डाल लेते हैं।

टी20 विश्व कप में खराब रहा है जडेजा का प्रदर्शन

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि कुछ प्लेयर्स द्विपक्षीय सीरीज में तो अच्छा खेलते हैं, मगर आईसीसी टूर्नामेंट में अपना प्रभाव छोड़ पाने में विफल रहते हैं। इनमें से एक नाम भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का भी है।

भले ही इस समय ये 35 वर्षीय खिलाड़ी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं, मगर इस टूर्नामेंट में उनका रिकॉर्ड काफी शर्मनाक रहा है। गेंदबाजी तो फिर भी जडेजा की ठीक-ठाक रही है, मगर गेंदबाजी जोकि उनकी ताकत है, उससे योगदान देने में विफल साबित हुए हैं।

बल्लेबाजी में बनाए हैं केवल इतने रन

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) साल 2009 से लेकर लगभग हर टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। साल 2022 में चोट के चलते उन्होंने महज एक बार इस टूर्नामेंट को मिस किया था। हालांकि क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में जडेजा का सिक्का नहीं जमा। गेंदबाजी में उनके नाम 21 विकेट दर्ज हैं, मगर बल्लेबाज में इस खिलाड़ी ने 100 रनों का भी आंकड़ा नहीं छुआ है। दरअसल जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप में 10 पारियां खेली हैं। इसमें उनके नाम 13.57 की औसत से 95 रन दर्ज है। उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान केवल 95.95 का रहा है।

इस विश्व कप में भी कुछ खास नहीं कर सके हैं

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में अब तक भारत ने दो मुकाबले खेले हैं। इसमें रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के खाते में एक भी रन या विकेट नहीं आया है। आयरलैंड के खिलाफ उनकी बैटिंग नहीं आई थी। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मैच में वह खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए।

 

यह भी पढ़ें: IND vs USA: रोहित शर्मा को हुआ अपनी गलती का एहसास, 4 मैच विनर्स की कराई वापसी, अमेरिका के खिलाफ ऐतिहासिक मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 घोषित

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!