Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

क्रिकेट जगत में पसरा मतम, 34 खिलाडियों का हुआ निधन, भारतीय फैंस सहित गम में डूबे रोहित-कोहली

Cricket

Cricket: दुनिया के लोकप्रिय खेलों की अगर बात होगी तो क्रिकेट का नंबर टॉप-3 में जरूर आएगा। पिछले कुछ सालों में जब से सीमित ओवरों के क्रिकेट का विस्तार हुआ है, तब से छोटे-छोटे देशों में भी यह खेल चर्चित हो गया है। क्रिकेट (Cricket) की लोकप्रियता में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा अलग-अलग टी20 लीग का भी अहम योगदान है।

यह साल तमाम क्रिकेट प्रशंसकों के लिए काफी शानदार रहा है। इस साल अब तक कुछ बड़े टूर्नामेंट खेले गए हैं। इसमें आईपीएल 2024 (IPL) के अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) शामिल है। हालांकि 2024 फैंस के लिए रुला देने वाला भी रहा। दरअसल इस साल अब तक इस खेल से जुड़े 34 दिग्गजों का निधन हो चुका है। आइए विस्तार से उनके बारे में जान लेते हैं।

Cricket प्रशंसकों के बीच पसरा मातम

Indian Fans Crying

साल 2024 क्रिकेट (Cricket) जगत के लिए खुशियां और गम दोनों लेकर आया। दरअसल इस साल कई सारे दिग्गजों ने दुनिया को अलविदा कह दिया। इसमें देश-विदेश की कई हस्तियां मौजूद थी। इन सभी शख्सियतों ने इस खेल में अपना अहम योगदान दिया, जिसे फैंस सदियों याद रखेंगे।

मरने वाले भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पपुआ न्यू गिनी, आयरलैंड, साउथ अफ्रीका के निवासी थे। बता दें कि इस सूची में केवल क्रिकेटर ही नहीं, बल्कि अंपायर, स्टेटिस्टिशियन, बोर्ड अध्यक्ष भी शामिल थे।

इन भारतीयों ने दुनिया को कहा अलविदा

इस साल जिन 34 दिग्गजों ने दम तोड़ा उसमें भारत के 5 शख्स थे। पहला नाम सीके नायडू के बेटे विजय कुमार नायडू का था। उन्होंने 24 जून को आखिरी सांसें ली। उन्होंने मध्य प्रदेश की ओर से 47 प्रथम श्रेणी मुकाबलों के अलावा 3 लिस्ट-ए मैच खेले। दूसरा नाम डेविड जॉनसन का है।

भारत की ओर से दो टेस्ट खेलने वाले इस पेसर का 20 जून को निधन हो गया। इसके अलावा कर्नाटक के क्रिकेटर के होयसला की 23 फरवरी को हार्ट अटैक के चलते मृत्यु हो गई। चौथा नाम सौराष्ट्र के 76 वर्षीय क्रिकेटर रामभाई ओडेदरा व पांचवा नाम दत्ताजीराव कृष्णाराव गायकवाड़ का है।

सूची में अधिकतर विदेशी खिलाड़ी शामिल

2024 में जिन दिग्गजों ने आखिरी सांसें ली, उनमें अधिकर विदेशी शामिल थे। वो नाम एल्डन्स, फ्रैंक डकवर्थ, व्यान, जो बेकर, पा लोवेल, सुब्बा रो, डीएल अंडरवुड, जेजे क्लार्क, जेसी अलबास्टर, के अरुआ, जूनियर मोयेस, एमपी मरे, हैमर, शहरयार खान, बर्नैटिन, सईद अहमद, आरएनएस हॉब्स, पीडी ब्रोड्रिक, सीडी फ्रैनले, जेडी बेहरेंट, एस जॉर्ज, एमजे प्रॉक्टर, एमडब्ल्यू ब्राउन, केआर बूथ, जेटी मैकमोहन, अली जिया, देव पैडगेट, आरवीसी रॉबिन्स, जीएम ट्रिप हैं।

 

यह भी पढ़ें: तीसरे टी20 से 24 घंटे पहले नई 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इस बार विराट कोहली के सबसे बड़े दुश्मन की हुई छुट्टी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!