MS Dhoni: महज कुछ समय के बाद IPL की शुरुआत हो जाएगी और सभी टीमें इस मेगा इवेंट के लिए अपनी तैयारियों को तेज कर रही हैं और इसके साथ ही कई टीमों ने तो अपने ट्रेनिंग कैंप को भी शुरू कर दिया है। IPL के पहले ही CSK की टीम से जुड़ी हुई एक बड़ी जानकारी सामने आई है और उसके अनुसार, CSK के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) IPL 2024 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। एमएस धोनी (MS Dhoni) के बारे में कहा जा रहा है कि, IPL से संन्यास के बाद ये अन्य क्रिकेट लीग में भाग लेते हुए दिखाई दे सकते हैं।
इन 3 लीग में भाग ले सकते हैं MS Dhnoi
रोड सेफ़्टी वर्ल्ड सीरीज
रोड सेफ़्टी वर्ल्ड सीरीज को पिछले कुछ सालों से आयोजित किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इन्हीं टीमों में से एक है भारतीय टीम। रोड सेफ़्टी वर्ल्ड सीरीज में भारतीय टीम की अगुआई दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) करते हैं और इन्होंने अपनी कप्तानी में लगातार 2 मर्तबा टीम को चैंपियन बनाया है।
जब एमएस धोनी (MS Dhoni) अपने आईपीएल करियर से संन्यास का ऐलान कर देंगे तो सचिन तेंदुलकर के द्वारा इन्हें रोड सेफ़्टी वर्ल्ड सीरीज खेलने के लिए प्रस्ताव दिया जा सकता है और ये सचिन तेंदुलकर को मना नहीं कर पाएंगे।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट
अगर एमएस धोनी (MS Dhoni) अपने आईपीएल करियर को विराम लगाने का फैसला करते हैं तो इसके बाद ये लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेलने के लिए योग्य बन जाएंगे। इस लीग में वही खिलाड़ी भाग लेते हैं जो क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर देते हैं, इसी वजह से कहा जा रहा है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) इस लीग में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
एशियन लीजेंड्स लीग
एशियन लीजेंड्स लीग में सिर्फ और सिर्फ एशियाई टीमें भाग लेती हैं और इस टूर्नामेंट में भी सिर्फ वही खिलाड़ी भाग लेते हैं जो क्रिकेट के सभी प्रारूप से अपने संन्यास का ऐलान कर देते हैं। एशियन लीजेंड्स लीग में भारतीय टीम ‘इंडियन रॉयल्स’ का नेतृत्व पूर्व भारतीय स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान करते हुए दिखाई देते हैं।
अगर एमएस धोनी (MS Dhoni) IPL 2024 के बाद अपने संन्यास का ऐलान करते हैं तो फिर आगामी एशियन लीजेंड्स लीग में ये न सिर्फ खेलते हुए बल्कि कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – सालाना कॉन्ट्रैक्ट के बाद ईशान-अय्यर पर BCCI का एक और तगड़ा एक्शन, IPL से भी कराया करोड़ों का नुकसान