टीम इंडिया को जून के महीने में T20 World Cup जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग लेना है और इस मेगा इवेंट के लिए BCCI की मैनेजमेंट ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। कहा जा रहा है कि, BCCI की मैनेजमेंट T20 World Cup के लिए जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम में ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा जो IPL 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
बीते दिन IPL 2024 में खेले गए DC vs CSK मैच को देखने के बाद क्रिकेट समर्थक आगामी T20 World Cup की टीम में पूर्व भारतीय कप्तान और खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) को स्क्वाड में शामिल करने की मांग कर रहे हैं।
T20 World Cup में MS Dhoni को मिले मौका
बीते दिन IPL 2024 में DC vs CSK के दरमियान खेले गए मैच में CSK की टीम को भले ही करारी हार का सामना करना पड़ा है लेकिन टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की बल्लेबाजी को देखकर सभी समर्थक बहुत ही खुश हो गए हैं। इस मैच में एमएस धोनी की बल्लेबाजी को देखने के बाद सभी भारतीय समर्थक अब BCCI की मैनेजमेंट से यह मांग कर रहे हैं कि, आगामी T20 World Cup के लिए टीम का ऐलान करते वक़्त एमएस धोनी (MS Dhoni) को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मौका मिलना चाहिए।
200+ के स्ट्राइक रेट से MS Dhoni ने कूटे रन
CSK के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) ने इस सीजन के शुरू होने से पहले कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है और अब ऋतुराज गायकवाड़ कप्तानी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस मैच में एमएस धोनी जब बल्लेबाजी के लिए मैदान में ये तो सभी समर्थक बहुत ही खुश नजर आए, धोनी ने दिल्ली के सभी गेंदबाजों को रिमांड में लेते हुए उनकी बराबर कुटाई की है। इस मैच में धोनी ने 16 गेदों का सामना करते हुए 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 37 रनों की नाबाद पारी खेली।
MS DHONI – THE GREATEST EVER FINISHER…!!!!
37* (16) with 4 fours and 3 sixes – smashed Nortje for 20 runs in the final over. The man has still got it, the GOAT of the league. 🫡 pic.twitter.com/NPUjclvebY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 31, 2024
कुछ इस प्रकार हैं MS Dhoni के आकड़े
अगर बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के T20 क्रिकेट में आकड़े की तो इन्होंने अपने करियर में शानदार खेल दिखाया है। एम एस धोनी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में खेले गए 98 मैचों की 85 पारियों में 37.60 की औसत और 126.13 की स्ट्राइक रेट से 1617 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 2 अर्धशकीय पारियां निकली हैं।
इसे भी पढ़ें – विराट कोहली का कटा पत्ता, अब टी20 वर्ल्ड कप में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेगा ये खतरनाक बल्लेबाज