Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

लीजेंड लीग में धोनी के चेले ने मचाया कोहराम, फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ जड़ी फिफ्टी, भारत को जिताया मैच

Pakistan

Pakistan: इंडिया चैंपियंस ने बीते दिन बर्मिंघम में कमाल कर दिया। उन्होंने अपनी चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान (Pakistan) को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। बता दें कि मेन इन ब्लू ने पाक टीम को 5 विकेटों से रौंद दिया। इस मैच की अगर बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान टीम बड़ा स्कोर बनाने में विफल रही।

वहीं टीम इंडिया (Team India) की ओर से एमएस धोनी के चेले और पूर्व साथी खिलाड़ी ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया। इसकी बदौलत भारत के दिग्गज क्रिकेटरों ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दे दी। आइए विस्तार से मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डाल लेते हैं।

इंडिया चैंपियंस ने Pakistan चैंपियंस को दी पटखनी

Robin Uthappa-Misbah Ul Haq

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2024 (WCL 2024) में बीते 13 जुलाई को पाकिस्तान चैंपियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने आई इस टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनकी ओर से शोएब मलिक ने सबसे अधिक 41 रनों की पारी खेली। वहीं भारत की ओर से अनुरीत सिंह ने तीन विकेट हासिल किए।

इस लक्ष्य का पीछा करने आई भारतीय टीम ने 38 के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए। ओपनर रॉबिन उथप्पा 10 रन तो वहीं सुरेश रैना 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद अंबाती रायडू और गुरकीरत सिंह मान (34) के अलावा यूसुफ पठान (30) ने बेहतरीन पारियां खेलकर अपनी टीम को न केवल मैच जिताया बल्कि ट्रॉफी पर भी कब्जा दिला दिया।

यहां देखें ट्वीट:

एमएस धोनी के चेले ने बल्ले से मचाया कोहराम

पाकिस्तान (Pakistan) चैंपियंस के खिलाफ डब्लूसीएल 2024 के फाइनल में एक समय भारतीय चैंपियंस संघर्ष कर रही थी। उन्होंने अपने पहले दो विकेट काफी जल्दी गंवा दिए थे। पाक गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर हावी होने लगे थी।

हालांकि इसके बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) के पूर्व साथी खिलाड़ी और दाएं हाथ के बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 30 गेंदों का सामना करके 50 रन ठोके। रायडू ने अपनी इस पारी में 5 चौके और दो छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 166.67 का रहा।

भारतीय चैंपियंस ने खिताब पर किया कब्जा

भारतीय चैंपियंस ने पाकिस्तान (Pakistan) चैंपियंस को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2024 का खिताब जीत लिया। युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की अगुवाई वाली टीम ने यूनुस खान की कप्तानी वाली टीम को रौंद डाला। बता दें कि लीग स्टेज में पाकिस्तान ने भारत को मात दी थी।

 

यह भी पढ़ें: 5वें टी20 के लिए नई 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! छोटे रोहित-छोटे कोहली किये गए बाहर, तो अचानक ये 2 खिलाड़ी ज़िम्बाब्वे हुए रवाना

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!