Rohit Sharma : टीम इंडिया और अफ़ग़ानिस्तान (IND VS AFG) के बीच में बारबाडोस के मैदान पर सुपर 8 स्टेज का तीसरा मुक़ाबला खेला जा रहा है. इस मुक़ाबले के शुरू होने से पहले दोनों ही टीम खेलने के लिए उतरने से पहले नेशनल एंथम के लिए मैदान पर एकत्रित हुई थी. इसी दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के जिगरी यार माने जाने वाले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी की बात पर रोहित शर्मा से हो रही थी.
जिस बारे में उन्होंने मैच के दौरान कमेंटरी में बात करते हुए कहा की रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से बात करों तो वो भूल जाते है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी के द्वारा कप्तान रोहित शर्मा पर दिए गए बयान की खूब आलोचना हो रही है.
रोहित शर्मा को लेकर इरफ़ान पठान ने बनाया मज़ाक
टी20 वर्ल्ड चैंपियन इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) ने मुक़ाबले शुरू होने से ट्रॉफी को उठाया हुआ था. उस दौरान इरफ़ान पठान की बात कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से हुई थी. इस बात पर प्रकाश डालते हुए इरफ़ान पठान ने कमेंटरी के दौरान कहा था कि
“रोहित मुझसे बात करते हुए भूल गए थे”
जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए साथी कमेंटेटर जतिन सप्रू ने कहा कि कहीं वो यह तो नहीं भूल गए कि वो साल 2007 का वर्ल्ड कप जीत चूके है.
दोनों ही दिग्गज कमेंटेटर की रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ऊपर ऑन एयर की गई यह बात सोशल मीडिया पर काफी लोगो को पसंद नहीं आई है. जिस वजह से इरफ़ान पठान की बीते कुछ पलों में सोशल मीडिया पर खूब ट्रोलिंग हो रही है.
Irfan pathan ne kaha ki rohit sharma mujhse baat karte karte bhul gae
Fir jatin sapru ne jawab dia ki kahin 2007 t20 world cup jeet gae hain wo to nahi bhul gae pic.twitter.com/HyAFTzycZf
— Pappu Plumber (@tappumessi) June 20, 2024
धोनी के जिगरी दोस्त माने जाते थे इरफ़ान पठान
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) को ऑन फील्ड एक- दूसरे का काफी क्लोज फ्रेंड माना जाता है. साल 2005 से लेकर साल 2012 तक महेंद्र सिंह धोनी और इरफ़ान पठान ने साथ में खूब क्रिकेट खेला है. जिस वजह से दोनों की दोस्ती काफी गहरी है.
रोहित शर्मा के साथ भी ड्रेसिंग रूम शेयर कर चूके है इरफ़ान पठान
इरफ़ान पठान और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी टीम इंडिया के लिए साल 2007 से लेकर साल 2012 तक निरंतर क्रिकेट खेला है. इरफ़ान पठान और रोहित शर्मा ने साल 2007 में हुए वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया (Team India) को चैंपियन बनाया था. इसके अलावा भी यह दोनों ही भारतीय क्रिकेट के दिग्गज लंबे समय तक एक- साथ खेले हुए है.
यह भी पढ़े: टीम इंडिया में रहने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, फिर भी जुगाड़बाज़ी से बना हुआ है देश का कैप्टन