Dhoni's friend was severely insulted before the auction, BCCI pulled him out of the auction.

BCCI : आईपीएल ऑक्शन 2024 का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई के कोका- कोला काम्प्लेक्स में होने जा रहा है.30 नवंबर तक दुनिया भर से 1166 खिलाड़ियों ने खुद को ऑक्शन में बिकने के लिए रजिस्टर किया था लेकिन उसके बाद 11 दिसंबर को आईपीएल गवर्निंग कॉउंसिल ने 1166 खिलाड़ियों में से मात्र 333 खिलाड़ियों को आईपीएल ऑक्शन 2024 में बिकने के लिए शार्टलिस्ट किया है.

इसी बीच यह रिपोर्ट्स आ रही है कि क्रिकेटिंग वर्ल्ड में महेंद्र सिंह धोनी के दोस्त माने जाने वाले खिलाड़ी को बीसीसीआई (BCCI) और आईपीएल की गवर्निंग कॉउंसिल ने ऑक्शन में चुने 333 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल ही नहीं किया है.

ऑक्शन के लिए केदार नहीं हुए शॉर्टलिस्ट

IPL Auction
टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 73 वनडे मुक़ाबले खेल चुके केदार जाधव ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन के लिए खुद को 2 करोड़ के बेस प्राइस पर रजिस्टर किया था लेकिन 11 दिसंबर को आईपीएल गवर्निंग कॉउन्सिल और बीसीसीआई (BCCI) के द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए 333 खिलाड़ियों के लिस्ट में केदार जाधव का नाम ही शामिल नहीं था.

इससे पहले आईपीएल 2023 के ऑक्शन में भी केदार जाधव को किसी भी फ्रैंचाइज़ी ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया था लेकिन फिर बीच सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें अपने टीम स्क्वाड में शामिल किया था और सीजन में 2 मुक़ाबलों में प्लेइंग 11 का भी हिस्सा बनाया था लेकिन उस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था. जिसके चलते आईपीएल ऑक्शन 2024 से पहले उन्हें रिलीज़ था.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेल चुकें है केदार जाधव

Kedar Jadhav

आईपीएल 2018 के ऑक्शन में केदार जाधव को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 7 करोड़ 80 लाख रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया था. आईपीएल 2018 से लेकर साल 2020 के आईपीएल सीजन तक केदार जाधव चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे. उसके बाद साल 2021 के आईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 2 करोड़ के बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया था.

काफी औसतन रहा है केदार जाधव का आईपीएल करियर

Kedar Jadhav

आईपीएल क्रिकेट में केदार जाधव ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में की थी. अब तक आईपीएल में केदार जाधव ने 95 मुक़ाबले खेले है. जिसमें उन्होंने 22.37 की औसत और 123.14 की स्ट्राइक रेट से मात्र 1208 रन बनाए है. वहीं गेंदबाज़ी से आईपीएल क्रिकेट में उनके नाम एक भी विकेट मौजूद नहीं है. केदार जाधव ने अपने आईपीएल करियर में दिल्ली के कुछ मुक़ाबलों में विकेटकीपर का भी रोल निभाया है.

यह भी पढ़ें-अफ्रीका सीरीज के बीच आई बुरी खबर, बोर्ड ने कप्तानी छीनने का बनाया मन, तो गुस्से में 36 वर्षीय खिलाड़ी ने लिया संन्यास