टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर्स में से एक कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए शानदार खेल दिखाया है और कुलदीप यादव के इसी प्रदर्शन की वजह से ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड के ऊपर 4-1 की जीत हासिल की है।
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) आज भले ही टीम इंडिया के हीरो बने हुए हों लेकिन एक दौर वो भी था जब कुलदीप यादव को टीम इंडिया का सबसे खराब खिलाड़ी माना जाने लगा था और इसके साथ ही इन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप किया गया था।
हाल ही में कुलदीप यादव ने अपने जीवन की उस घटना के बारे में भी विस्तार के साथ बताया है और इसके साथ ही उन्होंने इस डाउनफाल में एमएस धोनी (MS Dhoni) का हाथ भी बताया है।
धोनी की वजह से खराब हुआ करियर
टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) हाल ही में एक टीवी कार्यक्रम में शामिल हुए थे और इस कार्यक्रम के दौरान जब इनसे पूछा गया कि, एक दौर आया था जब आप पूरी तरह से बेअसर साबित हो रही थे तो उसके पीछे की असली कहानी क्या है?
इसका जवाब देते हुए कुलदीप यादव ने कहा था कि, हाँ वो दौर आया था और उस दौर पर माही भाई मेरे साथ नहीं थे। अगर वो मेरे साथ होते तो मैं कभी इन मुश्किलों में नहीं पड़ता।
आखिरकार क्या है पूरा मामला?
दरअसल बात यह है कि, अंतर्राष्ट्रीय करियर के शुरुआती दौर में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को एमएस धोनी का साथ मिलता था और धोनी विकेट के पीछे खड़े होकर इन्हें सलाह देते थे, जिसकी वजह से ये खिलाड़ी जल्द ही सुपरस्टार बन गया लेकिन जब एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर को विराम लगाया तो इन्हें विकेट के पीछे से सलाह देने वाला कोई नहीं था।
इसी वजह से बीच में कुछ साल इनका औसत कम हो गया और इसके साथ ही ये तेज गति के साथ रन लुटाने लगे। इसके बाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कहा कि, फिर मैंने आत्मविश्वास को बढ़ाया और अभ्यास में जुट गया और आज मुझे बहुत कम ही सलाह की आवश्यकता होती है।
Kuldeep Yadav said “I wanted Dhoni Bhai to play more because it was very easy when we were bowling – after Dhoni retired, my performance wasn’t great, it happens when a person guides you & that person’s influence is not there – then suddenly everything on your shoulders – it… pic.twitter.com/tMo7kz0I6D
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 16, 2024
रोहित शर्मा देते हैं साथ
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने बातचीत के दौरान आगे बताया कि, टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उनपर खूब भरोसा जताते हैं और हर एक परिस्थिति में उनका साथ देते हैं। जब मैं एनसीए में रीहैब कर रहा था तब रोहित भाई मेरे पास आए और उन्होंने मुझे अपने एक्शन में थोड़ा सा बदलाव करने के लिए बोला। डाउनफाल के बाद आज मैं जिस स्थिति में खड़ा हूँ उसके पीछे मेरी मेहनत और रोहित भाई का सपोर्ट है।
कुछ इस प्रकार है क्रिकेट करियर
अगर बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के अंतर्राष्ट्रीय करियर की तो इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 12 टेस्ट मैचों की 22 पारियों में 21.05 की औसत से 53 विकेट अपने नाम किए हैं तो, वहीं दूसरी तरफ इन्होंने अपने ODI करियर में खेले गए 103 मैचों की 100 पारियों में 26.01 की औसत और 5.05 की इकॉनमी रेट से 168 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि टी 20 क्रिकेट की बात करें तो इन्होंने अपने करियर में खेले गए 35 मैचों की 34 पारियों में 14.10 की औसत और 6.74 की इकॉनमी रेट से 59 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – RCB को ट्रॉफी जिताने वाली स्मृति मंधाना हैं करोड़ों की मालकिन, अपने बॉयफ्रेंड से भी ज्यादा कमाती पैसा