MS Dhoni
MS Dhoni

MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पांच बार की टाइटल चैंपियन फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने पिछले सीजन में कप्तानी से इस्तीफा देते हुए ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) टीम की कप्तानी सौंप दी थी।

ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि आईपीएल 2024 का सीजन का महेंद सिंह धोनी (MS Dhoni) का आखिरी आईपीएल होगा। हालांकि, धोनी (MS Dhoni) ने अब तक आईपीएल (IPL) को अलविदा नहीं कहा है और वें आईपीएल 2025 के दौरान खेलते हुए दिख सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को CSK में ले सकते हैं MS Dhoni

MS Dhoni
MS Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी इस साल सीएसके में एक पाकिस्तानी खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स की एक टीम अमेरिका के मेजर लीग क्रिकेट में बतौर फ्रेंचाइजी शामिल है। जिसे टेक्सास सुपर किंग्स के नाम से जाना जाता है। टेक्सास सुपर किंग्स में पाकिस्तान मूल के एक तेज गेंदबाज शामिल है, जिनका नाम जिया उल हक है। इस खिलाड़ी ने पिछले 6 मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.76 का रहा है। ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी की नजर इस खिलाड़ी पर होगी और वें इसे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल कर सकते हैं।

कौन हैं Zia-ul-Haq

जिया उल हक मेजर लीग क्रिकेट के टेक्सास सुपर किंग्स और लॉस एंजल्स नाइट राइडर्स की टीम के बीच हुए मैच में जिया उल हक ने गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके थे और इसके बाद से ही वें सबसे नजरों में हैं। बाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज जिया उल हक पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेलते थे। उन्होंने अंडर 14 और अंडर 19 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके हैं। हालांकि, बाद में टीम में जगह नहीं मिलने के कारण वें अमेरिका चले आए।

इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है CSK

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने तीन खिलाड़ियों को रिटने कर सकती है। इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार आईपीएल टाइटल जीतने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथीराना को रिटेन कर सकती है। इसके साथ  ही टीम कुछ खिलाड़ियों को राइट टू मैच के कार्ड के जरिये टीम में शामिल करेगी।

यह भी पढ़ें:SL vs IND सीरीज से पहले चमकी अजिंक्य रहाणे की किस्मत, ODI टीम में मौका देने को गंभीर हुए तैयार, विराट कोहली को करेंगे रिप्लेस 

Advertisment
Advertisment