MS Dhoni is set to launch his team in the next IPL season gave news through social media

MS Dhoni: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल में 10 टीमें फिलहाल खेलती हैं। अगले साल इसकी संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि अभी तक बीसीसीआई या आईपीएल चेयरमैन की ओर से कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

पिछले दिनों महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के एक पोस्ट ने इन तमाम अटकलों को हवा देने का काम किया। दरअसल इसके मुताबिक वह अपनी टीम बनाने जा रहे हैं। क्या है पूरा माजरा, आइए विस्तार से जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

MS Dhoni लॉन्च करने जा रहे हैं अपनी टीम

MS Dhoni launching his own Team
MS Dhoni launching his own Team

आईपीएल 2024 में सीएसके के आखिरी मैच के बाद एक बार फिर ये चर्चाएं होने लगी, कि क्या ये धोनी (MS Dhoni) का आखिरी सीजन होने वाला है। गौरतलब है कि पिछले कुछ सीजन से उनसे लगातार ये सवाल पूछे जाते हैं। हालांकि इस बार चूंकि उन्होंने कोई भी पोस्ट मैच शो इंटरव्यू या प्रेस कांफ्रेंस नहीं किया।

यही वजह है कि इस बार कोई भी अधिकारिक बयान नहीं मिल पाया। इसी बीच धोनी (MS Dhoni) ने नई टीम लॉन्च करने की बात कहकर क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। बता दें कि बीते दिन अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर उन्होंने यह साझा किया था।

इन क्रिकेटरों ने लगाई मुहर

एमएस धोनी (MS Dhoni) अपनी निजी जिंदगी या अपनी प्रोफेशनल लाइफ को भी काफी गोपनीय रखते हैं। इससे हमारा मतलब ये है कि वह चूंकि सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहते हैं, तो उनके जीवन से जुड़ी काफी खबरें फैंस तक नहीं पहुंचती हैं। बीते दिन माही ने अपने फेसबुक पर लिखा,

“यही समय छलांग लगाने का है। यह वह करने का समय है जो मायने रखता है। मैं अपनी टीम शुरू कर रहा हूँ!”

Advertisment
Advertisment

इस पोस्ट को तीन अन्य क्रिकेटरों ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया। इसमें सुरेश रैना, दीपक चाहर और इरफान पठान शामिल हैं। रैना ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “माही भाई की नई टीम के लिए काफी उत्साहित हूं।” इरफान ने लिखा, “आप संन्यास की बात कर रहे थे, वो अपनी टीम लेके आ रहे हैं।” वहीं दीपक चाहर ने लिखा, “बिना नाटक के बता दें कि धोनी अपनी नई टीम के साथ आ रहे हैं।” 

 

यहां देखें पोस्ट:

 

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनाने से टीम इंडिया को होंगे ये 3 नुकसान, वक्त रहते एक बार फिर सोच ले BCCI