MS Dhoni: क्रिकेट के महाकुंभ यानि आईपीएल के नए सीजन का जल्द आगाज होने वाला है। बता दें कि अब तक इसके 16 संस्करण खेले जा चुके हैं। पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब पर कब्जा किया था। पिछले दिनों आईपीएल 2024 के पहले हाफ के कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया। 23 मार्च को खेले जाने वाले पहले मुकाबले में सीएसके और आरसीबी आमने-सामने होगी। वहीं इसी बीच एमएस धोनी (MS Dhoni) के तमाम फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दिग्गज खिलाड़ी के संन्यास की तारीख आ चुकी है।
MS Dhoni के संन्यास की तारीख का हुआ खुलासा
आईपीएल का नया सीजन जल्द आने वाला है। वहीं एक बार फिर टूर्नामेंट से पहले फैंस के बीच यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या एमएस धोनी (MS Dhoni) का ये आखिरी आईपीएल सीजन होगा। साल 2020 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से माही फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते आए हैं। पिछले एक दो सीजन से उनके रिटायरमेंट को लेकर काफी बातें होती चली आ रही हैं। हालांकि हर बार वह “डेफिनेटली नॉट” यानि बिल्कुल नहीं कहकर इसे खारिज कर देते हैं। वहीं अब उनके संन्यास की तारीख का खुलासा हो गया है।
यह भी पढ़ें: WPL Points Table: UP से हारकर भी फ़ाइनल के करीब पहुंची मुंबई इंडियंस, अब इस समीकरण से कर रही क्वालीफाई
इस खिलाड़ी के हाथों में होगी CSK की कमान
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के फैंस के लिए एक मायूस कर देने वाली खबर आ रही है। दरअसल यह 42 वर्षीय क्रिकेटर आईपीएल 2024 के बीच रिटायर होने वाले हैं। पहले हाफ के आखिरी दिन यानि 7 अप्रैल को वह क्रिकेट के हर प्रारुप से रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं। दरअसल ऐसा हम नहीं है, बल्कि एक मीडियो रिपोर्ट्स ने दावा किया है। उस रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे हाफ में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान युवा ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में हो सकती है। भविष्य को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है।
पांच बार के चैंपियन कप्तान हैं MS Dhoni
आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को 5 खिताब जिताए हैं। इस टीम ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया। इसके अलावा माही की अगुवाई में यह टीम सबसे अधिक 12 बार प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही है।