MS Dhoni : इंडियन क्रिकेट आज वर्ल्ड क्रिकेट में जिस भी मुकाम पर है. उसमें टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का काफी बड़ा रोल है. महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 3 आईसीसी (ICC) ख़िताब जितवाए है. महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया के लिए अपनी कप्तानी कार्यकाल में भारतीय क्रिकेट को विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भारतीय बल्लेबाज़ भी प्रदान किए है.
उसके साथ-साथ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपनी कप्तानी कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया के लिए खेलने वाले 5 भारतीय खिलाड़ियों के करियर को भी समाप्त कर दिया था जिनका प्रदर्शन भारत के पडोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ भी काफी शानदार रहा है.
इन 5 खिलाड़ियों का करियर खा गए MS Dhoni
वीरेंद्र सहवाग
टीम इंडिया के लिए 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 मुक़ाबले खेलने वाले दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) को कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वर्ल्ड कप 2011 के बाद टीम इंडिया के किए गिने-चुने मुक़ाबले में खेलने का मौका दिया और साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में मौका देने के बाद वीरेंद्र सहवाग को भारतीय टीम के लिए कभी खेलने का मौका नहीं दिया.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग का प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है. जिसके चलते वीरेंद्र सहवाग को वर्ल्ड क्रिकेट में मुल्तान के सुल्तान के नाम से भी जाना जाता था. पाकिस्तान के खिलाफ खेले 9 मुक़ाबलों में वीरेंद्र सहवाग ने 91 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 1276 रन बनाए है. टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) के बल्ले से आए दो तिहरा शतक में एक तिहरा शतक पाकिस्तान के खिलाफ था.
युवराज सिंह
इंडियन क्रिकेट में सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने टीम इंडिया को अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से धोनी की कप्तानी में साल 2007 का टी20 वर्ल्ड कप और साल 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन साल 2011 के कैंसर की समस्या से ग्रस्त होने के बाद युवराज सिंह कभी भी टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना पाए.
युवराज सिंह जब साल 2012 में कैंसर जैसे जानलेवा बीमारी से ठीक होकर मैदान पर उतरे तो उसके बाद टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें टीम इंडिया में निरंतर खेलने का मौका ही नहीं दिया. जिसके चलते अंत में साल 2019 के वर्ल्ड कप से पहले युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. पाकिस्तान के खिलाफ युवराज सिंह ने साल 2004 से लेकर साल 2007 के बीच में कई मुक़ाबलों को कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के साथ मिलकर टारगेट को चेस करते हुए फिनिश किया था.