टीम इंडिया (Team India) पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के बारे में कहा जा रहा है कि, BCCI की मैनेजमेंट इन्हें जल्द ही टीम इंडिया का कोच नियुक्त कर सकती है। जब से यह खबर आई है कि, एमएस धोनी (MS Dhoni को टीम इंडिया (Team India) का कोच बनाया जाएगा तो भारतीय समर्थक 2 गुटों में बंट गए हैं। एक वर्ग जहां इनका समर्थक कर रहा है तो वहीं दूसरा वर्ग अभी भी एमएस धोनी के पीछे ट्रोल कर रहा है और ट्रक दे रहा है कि, इनके कोच बनते ही टीम का प्रदर्शन शून्य हो जाएगा।
इन 2 वजहों से बनना चाहिए MS Dhoni को कोच
ट्रॉफी जिताने का अनुभव
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को कोच बनाने के लिए एक वर्ग बहुत अधिक उत्साहित है। एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को आईसीसी की तीनों ही ट्रॉफियां जिताई हैं और इसी वजह से तर्क दिया जा रहा है कि, बतौर कोच ये भारतीय टीम के लकी साबित हो सकते हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर ये कोच बन गए तो फिर टीम इंडिया भी जल्द ही आईसीसी ट्रॉफी जीत सकती है।
मॉर्डन डे क्रिकेट खेल रहे हैं
एमएस धोनी (MS Dhoni) अभी भी मॉर्डन डे क्रिकेट खेल रहे हैं और इसी वजह से तर्क दिया जा रहा है कि, ये मौजूदा कंडीशन को अन्य कोच की तुलना में कई गुना बेहतर अंदाज से समझेंगे। अगर धोनी कोच बन गए तो फिर भारतीय टीम आसानी के साथ मौजूदा परिस्थितियों के अनुसार खेलना शुरू कर देगी।
इन वजह से नहीं मिलना चाहिए मौका
कड़े डीसीजन नहीं ले पाएंगे
मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) में जो खिलाड़ी हैं उनमें से अधिकतर खिलाड़ियों ने धोनी के साथ क्रिकेट खेला है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, एमएस धोनी (MS Dhoni) इन खिलाड़ियों के साथ मिलकर कोई भी बड़ा निर्णय नहीं ले पाएंगे। एक्सपर्ट्स की मानें तो जब तक टीम इंडिया में ये सीनियर खिलाड़ी हैं तब तक धोनी को कप्तान नहीं बनाना चाहिए।
टीम को चाहिए विदेशी कोच
पिछले एक दशक से टीम इंडिया (Team India) के साथ भारतीय कोच जुड़े हुए हैं और इन कोचों ने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। इसी वजह से क्रिकेट एक्सपर्ट्स की राय है कि, अब बीसीसीआई को टीम इंडिया के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए विदेशी कोचों को भारतीय टीम के साथ जोड़ने की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें – अगर स्टीफन फ्लेमिंग बने टीम इंडिया के हेड कोच, तो CSK के इन 4 खिलाड़ियों को जल्द होगा टीम इंडिया में डेब्यू