MS Dhoni: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मैच बहुत ही रोमांचक साबित हो रहा है। IPL 2024 में बीते दिन यानी कि 23 अप्रैल के दिन CSK vs LSG का मैच खेला गया और इस मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। टीम को मिली इस हार के बाद पूर्व कप्तान एमएस धोनी को बहुत अधिक मायूस देखा गया है और उन्होंने इसके बाद सभी खिलाड़ियों की क्लास लगाई है।
एमएस धोनी (MS Dhoni) को करीब से जानने वाले कहते हैं कि, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है जब एमएस धोनी को इतने गुस्से में देखा गया हो। इसके पहले भी उन्हें एक मर्तबा गुस्से में देखा जा चुका है और इस किस्से को धोनी के करीबी सुरेश रैना ने साझा किया है।
जब गुस्से में लाल हुए MS Dhoni
![CSK को मिली हार के बाद बौखलाए धोनी, ड्रेसिंग रूम में पटक दिया हेलमेट, तोड़े शीशे, छटकाए पैड-ग्लब्स 2 MS Dhoni](https://hindi.sportzwiki.com/wp-content/uploads/2024/03/Untitled-design-2024-03-31T234300.524-1024x576.png)
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) बीते दिन एक इंटरव्यू का हिस्सा बने थे और इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के जीवन के बड़े राज खोले हैं। रैना ने बताया कि, एक मर्तबा एमएस धोनी इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने ड्रेसिंग रूम में ही पैड्स, स्टंपस, बैट और हेलमेट सभी को फेंक दिया था। दरअसल बात यह है कि, CSK की टीम को एक जरूरी मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था और एमएस धोनी (MS Dhoni) टीम के इस प्रदर्शन से खुश नहीं थे। इसी वजह से उन्होंने गुस्से में ऐसा किया था।
2014 में आग बबूला हुए थे MS Dhoni
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में CSK की टीम किंग्स 11 पंजाब (पंजाब किंग्स) के बीच IPL 2014 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जा रहा था और इस मैच में अगर CSK को जीत मिलती तो टीम सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाती। मगर इस मैच में सधी हुई शुरुआत करने के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ता है और इसके बाद उन्होंने गुस्से में चीजें इधर-उधर फेंकी थी।
सबसे सफल कप्तान हैं MS Dhoni
CSK के पूर्वकप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के बारे में कहा जाता है कि, ये IPL के इतिहास के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक हैं और इनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन भी बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को 5 मर्तबा चैंपियन बनाया है तो वहीं 5 बार टीम उपविजेता घोषित हुई थी। इस सीजन के शुरू होने से पहले उन्होंने कप्तानी के पद से हटने का फैसला कर लिया था।